बड़ी खबर

संसद तक पहुंचा कोविड-19, बसपा लोक सभा सांसद दानिश अली हुए कोरोना पॉजिटिव


नई दिल्ली। कोविड-19 (Covid-19) संसद तक पहुंच गया (Reaches Parliament) है। बसपा लोक सभा सांसद (BSP Lok Sabha MP) दानिश अली (Danish Ali) कोरोना संक्रमित हो गए हैं (Becomes Corona positive) ।


दानिश अली ने स्वयं अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपने कोविड-19 संक्रमित होने की जानकारी दी। बसपा सांसद सोमवार तक संसद के शीतकालीन सत्र में लोक सभा की कार्यवाही में शामिल हुए थे।

अपने कोविड – 19 संक्रमित होने की जानकारी देते हुए दानिश अली ने ट्वीट किया, पूरी तरह से टीका लगवाने के बावजूद , आज मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। सोमवार को मैं संसद भी गया था। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं वे फौरन अपना टेस्ट कराएं और खुद को आइसोलेट कर लें।
उन्होने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि, मुझमें हल्के लक्षण हैं और उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा।

Share:

Next Post

भारत विरोधी गतिविधियों के लिए 20 यूट्यूब चैनल्स और 2 वेबसाइट्स पर लगाई गई रोक : अनुराग ठाकुर

Tue Dec 21 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री (Union Minister of Information and Broadcasting) अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा है कि भारत विरोधी गतिविधियों (Anti-India activities) के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने 20 यूट्यूब चैनल्स (20 YouTube channels) और 2 वेबसाइट्स (2 websites) पर रोक लगा दी (Ban) है। संसद भवन परिसर […]