img-fluid

कोविड-19 महामारी: जापान में पिछले साल जन्म दर में भारी कमी

June 06, 2021

टोक्यो। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच जापान(Japan) में पिछले साल बच्चों के जन्म में रिकॉर्ड कमी(Record decrease birth rate in 2020) देखी गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसकी वजह है कि यहां ज्यादातर लोग शादी करने और परिवार शुरू करने से बच रहे हैं।
जापान(Japan) में युवाओं की तुलना में बुजुर्ग आबादी बहुत अधिक (The elderly population is much higher than the youth) हो गई है। हालात यही रहे तो जापान(Japan) में 2040 तक कुल आबादी की 35 प्रतिशत आबादी बुजुर्गों (By 2040, 35 percent of the total population is elderly.) की हो जाएगी। दरअसल जापान में प्रजनन दर 1.34 (Fertility rate in Japan 1.34) के आसपास रह गई है।



जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय (health ministry of japan) के अनुसार, 2020 में 8,40,832 बच्चे पैदा हुए। यह संख्या 2019 में पैदा हुए बच्चों की तुलना में 2.8 फीसदी कम है। साथ ही 1899 में रिकॉर्ड रखने के वक्त से सबसे कम है।
खबरों की मानें तो जापान में पिछले साल पंजीकृत शादियों की संख्या में 12.3 फीसदी की कमी आई और यह संख्या मात्र 5,25,490 रही जोकि पोस्ट वार रिकॉर्ड है। देश की प्रजनन दर कम होकर 1.34 फीसदी रह गई है जोकि दुनिया में सबसे कम है। जापान बुजुर्ग देश बन गया है। इसका मतलब है कि देश की 20 फीसदी से अधिक आबादी 65 साल से अधिक उम्र की है।
2018 में जापान की आबादी 124 मिलियन थी, लेकिन 2065 तक इसके गिरकर 88 मिलियन रहने की उम्मीद है। वहीं पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया सालों से निम्न जन्म दर को लेकर संघर्ष कर रहा है। 2020 में दक्षिण कोरिया में पहली बार जन्म से अधिक मौतें हुईं।

Share:

WTC के फाइनल मुकाबले में अलग-अलग स्टाइल की कप्तानी के बीच जंग होगी: ब्रेट ली

Sun Jun 6 , 2021
  सिडनी । भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में अलग-अलग स्टाइल की कप्तानी के बीच जंग होगी. यह बात ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (brett lee) ने कही है. ब्रेट ली ने साथ ही कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved