• img-fluid

    America में कोरोना से अब भी मचा है हाहाकार, मरनेवालों की संख्‍या पहुंची 5.19 लाख के पार

  • March 04, 2021

    वाशिंगटन । वैश्विक महामारी (Global epidemic) कोरोना वायरस (Covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (America) में इसके संक्रमण से अब तक 5.19 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.87 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

    अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (John hopkins university) के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (CSSE) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,19,064 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,87,80,950 हो गयी है।



    अमेरिका का न्यूयाॅर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 47,935 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 23,449 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 52,847 लोगों की मौत हो चुकी है।

    इसके अलावा वहीं, टेक्सास में इसके कारण 44,458 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 31,261 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 22,853, मिशीगन में 16,550, मैसाचुसेट्स में 16,252 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 24,134 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

    Share:

    Iraq में अमेरिकी मिलिट्री एयरबेस पर Rocket से बड़ा हमला

    Thu Mar 4 , 2021
    बगदाद। पश्चिमी इराक (Iraq) में अमेरिका (America) की अगुवाई वाली गठबंधन फौज की मौजूदगी वाले मिलिट्री एयरपोर्ट (Military Airport) को निशाना बनाया गया है। सैन्य लिहाज से महत्वपूर्ण इस ठिकाने पर बुधवार को 10 रॉकेट (Rockets) दागे गए। गठबंधन की फौज और इराकी सुरक्षाबलों ने जानकारी साझा की है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved