नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले डराने लगे हैं। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते ग्राफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की पिछले 24 घंटों में कोरोना मरीजों की संख्या 14 हजार के करीब पहुंच गई है। कोरोना मरीजों की संख्या ने 27 दिन के बाद इस आंकड़े को छूने की कोशिश की है। महाराष्ट्र, पंजाब और मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने कोरोना के आंकड़ों में तेजी ला दी है। भारत में शुक्रवार को कोरोना के 13,993 मामले दर्ज किए गए जो पिछले 27 दिनों में सबसे अधिक हैं।
महाराष्ट्र की बात करें तो शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 6,112 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान जहां 2,159 मरीज ठीक हुए, वहीं 44 की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई अब तक 20 लाख 87 हजार 632 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, इनमें 19 लाख 89 हजार 963 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अकेले 51,713 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है। राज्य के अलग अलग अस्पतालों में अभी भी 44 हजार 765 मरीजों का इलाज चल रहा है।
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 297 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,58,871 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,846 हो गई है।मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के 52 जिलों में से 20 जिलों में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 126 नए मामले इंदौर में सामने आए, जबकि भोपाल में 68 नए मामले आए।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,10,469 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को 32 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 259 मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 87, दुर्ग से 49, राजनांदगांव से 11, बालोद से चार, बेमेतरा से एक, कबीरधाम से एक, धमतरी से छह, बलौदाबाजार से पांच, महासमुंद से आठ, गरियाबंद से पांच, बिलासपुर से 11, रायगढ़ से 14, कोरबा से तीन, जांजगीर चांपा से दो, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से नौ, कोरिया से 17, सूरजपुर से पांच, जशपुर से नौ, बस्तर से सात, दंतेवाड़ा से एक, कांकेर से दो तथा नारायणपुर से एक मरीज शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved