नई दिल्ली। भारत में कोविड रोधी टीकाकरण में वर्तमान में इस्तेमाल किए जा रहे कोविशील्ड और कोवैक्सीन (Covaxine ) टीके कोरोना वायरस के ‘भारतीय स्वरूप’ के खिलाफ प्रभावी हैं। वैक्सीनेशन (Vaccination) के बाद संक्रमण की स्थिति में ‘‘हल्के’’ लक्षण सामने आते हैं। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research) (CSIR) के अंतर्गत आने वाले जीनोमिक्स (Genomics) और एकीकृत जीवविज्ञान संस्थान (आईजीआईबी) के निदेशक अनुराग अग्रवाल ने एक अध्ययन के प्रारंभिक परिणामों के हवाले से कहा कि सार्स-कोव-2 के बी.1.617 स्वरूप पर टीकों के प्रभाव के आकलन से पता चलता है कि टीकाकरण के बाद संक्रमण होने पर बीमारी के लक्षण हल्के होते हैं।
वायरस भारतीय स्वरूप है डबल म्यूटेंट
कोरोना वायरस (Corona virus) के बी.1.617 स्वरूप को भरतीय स्वरूप या ‘डबल म्यूटेंट’ भी कहा जाता है। स्टडी में वायरस के इस स्वरूप पर भारत में इस्तेमाल किए जा रहे दोनों टीकों के प्रभावी होने की बात सामने आई है। दूसरी तरफ, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने मंगलवार को बताया कि देश में एक दिन में कोविड-19 (COVID-19) के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 69.1 प्रतिशत महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में एक दिन में 3,23,144 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गई है।
राष्ट्रीय मृत्युदर में गिरावट, 82 परसेंट लोग हुए ठीक
देश में जितने लोग अब तक संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से 16.43 प्रतिशत का इलाज चल रहा है। 82.54 प्रतिशत ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि दैनिक संक्रमण (Infection) दर फिलहाल 20.02 प्रतिशत है। मंत्रालय ने, ”कुल राष्ट्रीय मृत्युदर (सीएफआर) में गिरावट आ रही है और फिलहाल यह 1.12 प्रतिशत है।” देश में 24 घंटे में कुल 2,771 रोगियों की मौत हुई है। मंत्रालय के कहा कि 10 राज्यों से मौत के 77.3 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं। इनमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 524 और दिल्ली में 380 रोगियों की मौत हुई है।
वैक्सीन की 14.5 करोड़ डोज दी गई
मंत्रालय (Ministry) ने कहा कि देश में अब तक कोविड-19 टीकों की 14.5 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि भारत में 24 घंटे के दौरान 2,51,827 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,45,56,209 हो गई है। इस अवधि में 10 राज्यों में 79.70 प्रतिशत लोग ठीक हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved