• img-fluid

    अगले महीने से बच्चों के लिए Covaxin का शुरू होगा ट्रायल, सरकार ने 1500 करोड़ का दिया एडवांस ऑर्डर

  • May 24, 2021

    नई दिल्ली । देश में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर की आशंका के बीच कोवैक्सीन (Covaxin) बनाने वाली कंपनी बच्चों के लिए एंटी कोविड वैक्सीन (Anti covid vaccine) का अगले महीने से ट्रायल शुरू करने जा रही है। भारत बायोटेक के बिजनेस डेवलपमेंट और इंटरनेशनल एडवोकेसी हेड डॉ. राचेस ऐल्ला ने कहा कि कंपनी अपनी एंटी कोविड वैक्सीन कोवैक्सीन का पीडिएट्रिक ट्रायल्स (Pediatric trials) जून से शुरू कर सकती है। भारत बायोटेक को हाल ही में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drugs Controller General of India) की तरफ से 2-18 साल उम्र के बच्चों के क्लिनिकल ट्रायल्स की मंजूरी मिली थी।

    हैदराबाद में फिक्की लेडिज आर्गनाइजेशन के सदस्यों की एक वर्चुअल बातचीत में कंपनी की तरफ से यह बात कही गई। कंपनी के बिजनेस हेड डॉ. राचेस ऐल्ला ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि इस साल की तीसरे या चौथे क्वार्टर तक वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन से कोवैक्सीन को मंजूरी मिल जाएगी। एक सवाल के जवाब में डॉ. ऐल्ला ने कहा कि हमें खुशी है कि हमारी मेहनत रंग ला रही है। अभी कोवैक्सीन कोरोना वायरस संक्रमण पर अच्छा काम कर रही है और लोगों की जिंदगी बच रही है।


    डॉ. ऐल्ला ने कहा कि अब तक के सफर में सरकार की तरफ से पूरा सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन को आईसीएमआर के साथ मिलकर बनाया गया है। सरकार ने 1500 करोड़ रुपये की वैक्सीन का ऑर्डर एडवांस में दे दिया है। इसके बाद कंपनी ने बंगलुरू और गुजरात में भी अपना विस्तार कर रही है। कंपनी इस साल के अंत तक अपनी वैक्सीन निर्माण क्षमता को बढ़ाकर 70 करोड़ डोज कर लेगी।

    कंपनी के इस अधिकारी ने बताया कि हमने कोवैक्सीन के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन से मंजूरी की प्रक्रिया को शुरू किया हुआ है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही यह मिल जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस साल की तीसरे क्वार्टर तक कंपनी को बच्चों के लिए वैक्सीन का लाइसेंस मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि अब हमारा फोकस वैक्सीन उत्पादन क्षमता को बढ़ाना है।

    कई हेल्थ एक्सपर्ट कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका जता चुके हैं। ऐसे में जरूरी है कि तीसरी लहर से पहले बच्चों के लिए प्रभावी और सुरक्षित वैक्सीन उपलब्ध हो। देश में अभी तक कोरोना संक्रमण के खिलाफ तीन वैक्सीन कोविशील्ड, कोवैक्सीन और रूस की स्पूतनिक वी को इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिली है।

    Share:

    चक्रवाती तूफान यास के पं.बंगाल में ही लैंडफॉल करने की संभावना, कई ट्रेनें रद्द

    Mon May 24 , 2021
    कोलकाता । साल के दूसरे चक्रवाती तूफान ‘यास’ (Cyclone ‘Yas’) की धुंधली तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होने लगी है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम बंगाल के तटवर्तीय क्षेत्र की तरफ ही चक्रवाती तूफान ‘यास’ (Cyclone ‘Yas’) आगे बढ़ रहा है। इसके 26 मई की शाम को राज्य के तटवर्तीय क्षेत्रों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved