• img-fluid

    Covaxin का उत्पादन खराब क्वालिटी के चलते पड़ा धीमा? अरोड़ा ने किया खुलासा

  • August 03, 2021

    नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) को मात देने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन (Vaccination) किया जा रहा है. जुलाई माह तक देश में कुल 47 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लग चुकी है. इस बीच कोविड वर्किंग ग्रुप के चीफ डॉ. एन के अरोड़ा ने भारत बॉयोटेक ( Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) को लेकर कई बड़ी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत बॉयोटेक के बेंगलुरु में बने नए प्लांट में कंपनी को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से वैक्सीन के उत्पादन में देरी हुई.


    उन्होंने बताया कि इस प्लांट में शुरुआत में तैयार की गई वैक्सीन के शुरुआती बैच के परिणाम अच्छे नहीं थे. उन्होंने दावा किया कि शुरुआती दौर में तैयार वैक्सीन की क्वालिटी और रिजल्ट दोनों ही कमजोर थे जिसके बाद पूरे बैच की वैक्सीन को खारिज कर दिया गया था. उनके अनुसार फिलहाल अब सभी दिक्कतों को दूर कर लिया गया है. भारत बॉयोटेक ने बेंगलुरु प्लांट में हाल ही वैक्सीन का उत्पादन शुरू किया है.

    कंपनी हर महीने तैयार करेगी 10 करोड़ डोज
    डॉ. अरोड़ा ने कहा कि भारत बॉयोटेक तेजी से वैक्सीन का उत्पादन कर रहा है और कंपनी आने वाले हफ्तों में कोविड की लगभग 7-10 करोड़ वैक्सीन की खुराक तैयार कर लेगी. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि हम अपने संसाधनों के माध्यम से वैक्सीनेशन के काम को तेजी से आगे बढ़ाएं और हम दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बेंगलुरू के अलावा तीन पब्लिक सेस्टर यूनिट में भी वैक्सीन के उत्पादन की तैयारी चल रही है.

    उन्होंने कहा कि कुछ सप्ताह बाद भारत बायोटेक हर महीने कोविड की सात से दस करोड़ डोज तैयार करने में सक्षम हो जाएगा. डॉ. अरोड़ा ने कहा कि भारत बॉयोटेक और सीम इंस्टीट्यूट हमारे दो मुख्य वैक्सीन स्पलायर है. हम आशा करते हैं इस साल के अंत तक देश के सभी युवाओं को वैक्सीन की डोज लग जाएगी.

    Share:

    Shah और Nadda से मिलने के बाद बोले बाबुल सुप्रियो- सांसद रहूंगा लेकिन राजनीति छोड़ दूंगा

    Tue Aug 3 , 2021
    नई दिल्ली। दो दिन पहले राजनीति से संन्यास की घोषणा (announced retirement from politics) करने वाले बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद बाबुल सुप्रियो ने एक बड़ा फैसला लिया और कहा कि उन्होंने राजनीति छोड़ी है लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved