नई दिल्ली। हैदराबाद स्थित कोरोना कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने कहा कि के कोवाक्सिन (Covaxin), केंद्र सरकार को 150 रुपये जो लोगों को मुफ़्त मे मिलेगी, राज्य सरकारों को 600 रुपये प्रति खुराक (per dose) और निजी अस्पतालों को 1,200 रुपये प्रति खुराक पर उपलब्ध होगी।
वैक्सीन निर्माता ने कहा कि Covaxin को निर्यात (Exporter) किया जाएगा और निर्यात मूल्य $ 15-20 (₹ 1,123 से 1,498 लगभग) के बीच होगा।
वही पुणे कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) मे बनने वाली कोविदशेल्ड (Covidshield) वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये प्रति खुराक तथा निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक होगी। कंपनी के CEO ने यह भी कहा कि 150 रुपये प्रति खुराक का मौजूदा अनुबंध समाप्त होने के बाद केंद्र सरकार के लिये भी दर 400 रुपये प्रति खुराक होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved