• img-fluid

    Covaxin को फिलहाल नहीं मिली मंजूरी, WHO ने भारत बायोटेक से मांगी और जानकारी

  • October 27, 2021

    संयुक्त राष्ट्र/जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization (WHO)) के तकनीकी सलाहकार समूह ने मंगलवार को भारत के स्वदेश निर्मित कोविड रोधी टीके (anti covid vaccines) ‘कोवैक्सीन’ (Covaxin) को आपातकालीन उपयोग की सूची में शामिल करने के लिए अंतिम ‘लाभ-जोखिम मूल्यांकन’ करने के वास्ते भारत बायोटेक से ‘अतिरिक्त स्पष्टीकरण’ मांगा। तकनीकी सलाहकार समूह अब अंतिम मूल्यांकन के लिए तीन नवंबर को बैठक करेगा।

    कोवैक्सीन को विकसित करने वाली हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक (Bharat Biotech) कंपनी ने टीके को आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) में शामिल करने के लिए 19 अप्रैल को डब्ल्यूएचओ को ईओआई (रुचि अभिव्यक्ति) प्रस्तुत की थी। तकनीकी सलाहकार समूह ने मंगलवार को भारत के स्वदेशी टीके को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल करने के लिए कोवैक्सीन के आंकड़ों की समीक्षा करने के लिए बैठक की।


    कोवैक्सीन को आपातकलीन उपयोग की सूची में शामिल करने के संबंध में WHO ने कहा, ‘तकनीकी सलाहकार समूह ने मंगलवार को बैठक की और फैसला किया कि टीके के वैश्विक उपयोग के मद्देनजर अंतिम लाभ-जोखिम मूल्यांकन के वास्ते निर्माता से अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगे जाने की जरूरत है।’ समूह को निर्माता से यह स्पष्टीकरण इस सप्ताह के अंत तक मिलने की संभावना है, जिस पर तीन नवंबर को बैठक करने का लक्ष्य है।

    बता दें कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अध्ययन के अनुसार यदि भारत बायोटेक के कोविड रोधी टीके कोवैक्सीन की एक खुराक किसी ऐसे व्यक्ति को दी गई है, जो पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ था तो वह दो खुराक जितनी ही एंटीबॉडी प्राप्त कर लेता है।

    यह अध्ययन ‘इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च’ में प्रकाशित हुआ. इसमें कहा गया है, ‘व्यापक आबादी के बीच किये गये अध्ययनों में हमारे प्रारंभिक निष्कर्षों की पुष्टि की जाती है, तो पहले से सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित व्यक्तियों को बीबीवी152 टीके की एक खुराक की सिफारिश की जा सकती है, ताकि अधिक लोग सीमित टीका आपूर्ति का लाभ उठा सकें।’

    भारत का पहला पहली स्वदेशी कोविड-19 रोधी टीका कोवैक्सीन, जिसका कूटनाम बीबीवी 152 है, को जनवरी में आपातकालीन उपयोग के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया था. इसकी दो खुराक चार से छह सप्ताह के अंतराल के साथ दी जाती हैं।

    सार्स-सीओवी-2 विशिष्ट एंटीबॉडी प्रतिक्रिया को जांचने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ अग्रिम पंक्ति के कर्मियों में यह अध्ययन किया गया. इसमें एंटीबॉडी प्रतिक्रिया की तुलना उन व्यक्तियों के साथ की गई जिनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। अध्ययन में फरवरी से मई 2021 तक चेन्नई में टीकाकरण केंद्रों पर कोवैक्सीन प्राप्त करने वाले 114 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं से रक्त के नमूने एकत्र किए गए थे।

    अध्ययन में कहा गया है, ‘कुल मिलाकर सार्स-सीओवी-2 से पहले संक्रमित हुए उन लोगों में एंटीबॉडी की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली जिन्होंने बीबीवी152 की पहली खुराक ली थी और वह उन लोगों में मिली एंटीबॉडी के बराबर ही थी, जिन्होंने दोनों खुराक ली थी और वे पहले इस वायरस से संक्रमित नहीं हुए थे।’

    Share:

    OTT प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे Mohsin Khan, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को छोड़ने का ये है बड़ा कारण

    Wed Oct 27 , 2021
    मुंबई। टीवी के पॉपुलर किरदार कार्तिक(TV’s popular character Karthik) उर्फ मोहसिन खान (Mohsin Khan) को कौन नहीं जानता? इन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (yeh rishta kya kehlata hai) में अहम भूमिका निभाकर दर्शकों के दिल पर राज किया है. हाल ही में इन्होंने शो को क्विट किया है. फैन्स इन्हें स्क्रीन पर देखना मिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved