54 केन्द्रों पर ही लग सकेगी आज 12 हजार को वैक्सीन
इन्दौर। गुरुवार 54 केन्द्रों पर 11 से 12 हजार लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जाएगी, जिसमें साढ़े 6 हजार से ज्यादा 18+ और उतने ही 45 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को कोवैक्सीन (Covaxin) के डोज लगेंगे जिन्हें पहला डोज भी इसी वैक्सीन का दिया गया था।
इंदौर में कोविशिल्ड (Covishield) वैक्सीन खत्म हो गई है। लिहाजा कोवैक्सीन ही लगाई जा रही है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया के मुताबिक कल वैक्सीनेशन नहीं होगा और 18+ के लिए कल सुबह 9 से 11 बजे तक ही स्लाट बुकिंग (Slot Booking) ओपन होगी, जो कि शनिवार के वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए रहेगी। आज कोवैक्सीन ही उपलब्ध है, जो कि 18 से 44 साल के लोगों को स्लॉट बुकिंग के आधार पर लगेगी, जिसके 31 केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं अन्य 23 केन्द्र 45 से अधिक उम्र वालों के हैं। इधर कई सेंटरों पर स्थानीय और आवासीय और राजनीतिक प्रतिनिधि व्यवस्था में जुटे हैं। वार्ड क्र. 37 के महालक्ष्मी नगर में त्रिपुरेश्वर वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination center) पर पूर्व पार्षद संजय कटारिया और उनकी टीम सेवाएं दे रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved