img-fluid

इंदौर में 100 रुपये के लिए चचेरे भाइयो ने हत्या कर दी

September 05, 2021


इंदौर। मल्हारगंज छेत्र में चचेरे भाइयों ने महज 100 रुपयों को लेकर हुए विवाद (Fight) में एक पान दुकान वाले कि हत्या कर दी।
सीएसपी जयंत राठौर ने बताया कि पिंटू दुबे की मल्हारगंज छेत्र में पान की दुकान है। दुकान में नशे में धुत्त रुक्मणी नगर निवासी दो चचेरे भाई पहुचे और समान लेकर 100 रुपये देने में आनाकानी करने लगे। देखते ही देखते पिंटू से इनका विवाद हुआ और दोनों ने लोहे की रॉड से पिंटू पर हमला कर दिया और मोके से भाग गए।


सीएसपी (CSP) राठौर का कहना है कि बदमाशों ने एक कार पर पत्थर मारकर उसके काँच भी फोड़ दिये। हालांकि राहगीर बता रहे है कि भागते भागते हमलावरों ने कई लोगो को घायल किया जिसमें एक युवती भी शामिल है। लेकिन पुलिस (Police) इसकी पुष्टि नही कर रही। घायल पिंटू को गीतांजलि अस्पताल (Gitanjali Hospital)  ले जाया गया, जहा डॉक्टरों (Doctors)  ने उसे मृत (Dead)  बता दिया। मोत का कारण अधिक खून बह जाना बताया जा रहा है। उधर एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने की बात कह रही है, जबकि दूसरे की तलाश में छापे मारे जा रहे है।

कल भी हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि कल भी इन्ही बदमाशो ने नशे में धुत्त होकर विवाद किया। सिगरेट लेकर रुपये नही दिये। एक दुकानदार से लूट भी की थी। लेकिन कल मामला शांत हो गया । जिसके बाद आज फिर ये वहा पहुचे और विवाद किया। जहाँ घटना हुई वहा पुलिस चौकी भी है। लेकिन यहां पुलिस वाले नदारत रहते है। अगर कोई पुलिस वाला यहा दिखता भी है तो वो सोता नजर आता है।

Share:

Tokyo Paralympics का समापन, भारत ने पांच स्वर्ण सहित जीते 19 पदक

Mon Sep 6 , 2021
– समापन समारोह में ‘गोल्डन गर्ल’ अवनि ने लहराया तिरंगा नई दिल्ली। टोक्यो (Tokyo) में पैरालंपिक खेलों (Paralympic Games) का रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन (Closing with a colorful program) हो गया। 24 अगस्त से पांच सितंबर तक चले इन खेलों के महाकुंभ का कोरोना महामारी के बीच सफल आयोजन हुआ। भारत के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved