खंडवा। इंजीनियर युवती (engineer girl) को शादी के नाम पर तीन लोगों ने जाल में फंसा कर उसके साथ 12 लाख रूपए की धोखाधडी (fraud of rupees) की। धोखाधड़ी के इस खेल में तीन आरोपियों में एक लड़की है , जो पीड़िता की सहेली है। सहेली ने इंजीनियर युवती (engineer girl) को भोपाल के एक रईसजादे का फोटो दिखाकर शादी का सपना दिखाया, इंजीनियर युवती से कहा की लडका रईस घर से है और वह तुम्हें एक शादी में देख चुका है । तुम उसे पसंद हो। इंजीनियर युवती उसकी बातों में आ गई। सहेली ने उसे एक मोबाइल नंबर देकर कहा कि यह अलमास का नंबर है , इस पर बात कर लिया करो । इंजीनियर युवती भी उसे अलमास का नंबर समझकर बात करने लगी। लेकिन इंजीनियर युवती जिसे अलमास समझ रही थी , दरअसल वह सहेली की गैंग का ही एक साथी है । जो आवाज बदलकर युवती से बात कर रहा था । इस ठग ने प्लानिंग के अनुसार इंजीनियर युवती को इमोशनल ब्लैकमेल कर उससे पैसे की मांग कर 12 लाख रुपए की ठगी की। इंजीनियर युवती से बातचीत को कुछ दिन ही हुए थे कि नकली अलमास बनाकर बात कराने वाले ने कहा कि मुझसे एक एक्सीडेंट हो गया है , पुलिस केस बना रही है। एक्सीडेंट वाला मुझे हत्या के प्रयास में फंसा रहा है । उसे रुपए देना है ऐसे बहाने कर अलग- अलग खातों में ट्रांजेक्शन करवाकर आठ लाख रुपए की पहले ठगी की, उसके बाद कभी बीमारी का तो कभी अन्य चीजों का बहाना बनाकर इस गैंग ने युवती से 12 लाख रुपए ठग लिए। इसके बाद और रुपए का दबाव बनाने लगे, जब युवती ने और रुपए देने से मना कर दिया तो युवती को ये तीनो लोग धमकाने लगे और शादी नहीं करने जैसी धमकियां देने लगे, जिसके बाद युवती ने फौरन इस घटना की शिकायत शहर के मोघट थाने में की तो पुलिस जांच में पता चला कि इंजीनियर लड़की से यह तीनों लोग धोखाधड़ी कर रहे थे। अलमास नाम का कोई लड़का ही नहीं है । गैंग के शारीम जुम्मन और अमरीन ही मोबइल और व्हाट्सएप पर बात करते थे । अमरीन तलाकशुदा है और इस पूरी धोखाधड़ी की मास्टरमाइंड भी खुद अमरीन है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved