• img-fluid

    लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में राबड़ी देवी को कोर्ट का समन, 9 फरवरी को पेश होने का आदेश

  • January 27, 2024

    नई दिल्ली। बिहार में सियासी उठापटक के बीच दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटियों मीसा भारती, हेमा यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी किया है। कोर्ट ने यह आदेश ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए दिया है।

    इसके साथ ही अदालत ने व्यवसायी अमित कात्याल के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया, जो वर्तमान में मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने आदेश पारित करते हुए कहा, संज्ञान लेने के लिए पर्याप्त आधार हैं। अदालत ने आरोपी व्यक्तियों की अदालत में उपस्थिति के लिए 9 फरवरी, 2024 की तारीख तय की है।


    वहीं इससे पहले JDU एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि RJD नेतृत्व बेचैन है। यह लोग दो लाख 15 हजार शिक्षकों की बहाली नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई। इसमें आरजेडी वालों को कमाई नहीं हो पाई। इन लोगों की आदत रही है कि नौकरी के बदले ये लोग जमीन लेते थे, लेकिन इस बार नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि यह लोग उलटे-सीधे आरोप लगा रहे हैं। ये लोग इस पर लगाम लगाएं, वरना राजनीति में ठीक नहीं होगा।

    इसके साथ ही पटना में आरजेडी विधायक दल की हुई बैठक में सभी फैसलों को लेने के लिए लालू यादव को अधिकृत किया गया है। बैठक के बाद राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि विधानमंडल की बैठक बेहद ही सार्थक हुई। उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें राज्य और राष्ट्रीय मुद्दे शामिल थे। इसके साथ ही आगे होने वाले सभी फैसलों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को अधिकृत किया गया है। मनोज झा ने कहा कि सभी फैसले लालू यादव ही लेंगे।

    Share:

    अगर लोकतंत्र को जीवित रखना है तो हमें एकजुट होना होगा - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

    Sat Jan 27 , 2024
    कलबुर्गी । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने शनिवार को कहा कि अगर लोकतंत्र को जीवित रखना है (If we want to keep Democracy Alive) तो हमें एकजुट होना होगा (We have to be United) । इंडिया ब्‍लॉक के घटकों को एकजुट रखने के प्रयास जारी हैं। कलबुर्गी हवाईअड्डे पर पत्रकारों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved