img-fluid

कोर्ट ने सपा विधायक को सुनाई 1 साल की कैद

November 11, 2022

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur in Uttar Pradesh) में वाणिज्यकर के असिस्टेंट कमिश्नर (assistant commissioner) से मारपीट और बलवा के मामले में आरोपी सपा विधायक अमिताभ बाजपेई (Amitabh Bajpai) को एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी (Special Judge Satyendra Nath Tripathi) ने दोषी करार दिया है। 11 साल पुराने मुकदमे में सजा पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने एक साल कैद और जुर्माने की सजा सुनाई है।

अमिताभ की ओर से अधिवक्ता ने अपील के लिए समय मांगा, जिस पर कोर्ट ने जुर्माना जमा करने और जमानतें दाखिल करने पर विधायक को अपील तक के लिए रिहा कर दिया। असिस्टेंट कमिश्नर दिनेश पाल ने अक्टूबर 2011 को बिठूर थाने में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई व 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।


इसमें कहा था कि एक अक्टूबर को मंधना के पास जीटी रोड पर चेकिंग के दौरान एक पिकअप गाड़ी को रोककर कागज मांगे गए, तो चालक ने फोन कर अमिताभ बाजपेई को बुला लिया। अमिताभ ने साथियों संग टीम को घेर लिया। बिलों को फाड़कर जानमाल की धमकी दी और बलवा किया।

अमिताभ के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, गाली गलौज, मारपीट व बलवा आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने विवेचना के बाद सिर्फ अमिताभ बाजपेई के खिलाफ ही चार्जशीट कोर्ट भेज दी थी। 11 साल से मुकदमे की सुनवाई चल रही थी। अमिताभ की ओर से अधिवक्ता ने कोर्ट में गवाहों के माध्यम से अभियोजन की कहानी को झूठा साबित करने की कोशिश की थी। एडीजीसी भास्कर मिश्रा ने बताया की अभियोजन की ओर से पेश किए गए सबूतों और गवाहों के आधार पर कोर्ट ने अमिताभ पर लगे आरोपों को सही पाया और उन्हें दोषी करार दिया है।

Share:

ABVP के भगवा झंडे पर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस ने जताया विरोध

Fri Nov 11 , 2022
ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले (Gwalior district of Madhya Pradesh) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) का 55 वां प्रांत अधिवेशन है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीवाजी विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के झंडों से यूनिवर्सिटी परिसर को सजाया है. लेकिन अब इस पर सियासत हो रही है. कांग्रेस ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved