img-fluid

बीजेपी MLA सुरेश्वर सिंह को कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा, SDM को दी थी धमकी

January 05, 2024

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के महसी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह को एमपी-एमएलए कोर्ट ने करीब 22 साल पुराने मामले में दो साल की सजा और 25 सौ रुपए का अर्थदंड लगाया है. पूरा मामला तत्कालीन SDM को धमकाने से जुड़ा है. कोर्ट ने विधायक को इस मामले में दोषी करार दिया है. अब सजायाफ्ता होने के बाद विधायकी भी जानी तय है.


22 साल पुराने मामले में सुनवाई करते हुए एसीजीएम एमपी-एमएलए की कोर्ट ने यह सजा सुनाई. विधायक के खिलाफ 2 सितंबर 2002 में हरदी थाने में एसडीएम ने मुकदमा दर्ज कराया था. सुरेश्वर सिंह मौजूदा समय में बीजेपी से महसी विधानसभा से विधायक है. सजा का ऐलान होने के बाद विधायक के चाहने वालों की बहराइच आवास पर भीड़ लगी है.

Share:

आठ जनवरी से जवाहर मार्ग और एमजी रोड वन वे होगा- महापौर पुष्यमित्र भार्गव

Fri Jan 5 , 2024
इंदौर। नगर निगम (Nagar Nigam) अधिकारियों के मुताबिक 5 दिन पहले भी महापौर (Mayor) के निर्देश पर अधिकारियों ने प्रेमसुख सिनेमा ग्रह (Premsukh Cinema Planet) से राजमोहल्ला (RajMohalla) तक के हिस्से में दौरा किया था। इसके बाद 8 जनवरी से जवाहर मार्ग को वन वे (one way) करने जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved