कानपुर। कानपुर (Kanpur) के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Perfume businessman Piyush Jain) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (custody) में भेज दिया गया है। जैन को कानपुर (Kanpur) महानगर की मैजिस्ट्रेट कॉर्पोरेशन (Metropolitan Magistrate Corporation) की कोर्ट ने हिरासत में भेजा है। मामले में तकरीबन 31 करोड़ 50 लाख की चोरी पकड़ में आई है। जैन को रविवार को जीएसटी इंटेलीजेंस (GST Intelligence) ने गिरफ्तार (Arrested) किया था। गिरफ्तारी( Arrested) के बाद जैन को काकादेव थाने में बंद किया गया था। यहां उनसे पूछताछ भी की गई। सोमवार को पीयूष जैन (Piyush Jain) को कोर्ट (court) में पेश किया गया, जिसके बाद यह फैसला आया है। पीयूष जैन (Piyush Jain) को 14 दिन तक जेल में रखा जाएगा। इस बीच पीयूष के वकील ने आरोप लगाया है कि उनके मुवक्किल को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने जीएसटी ऑफिस (gst office) में बेल की अर्जी डाली है। उन्होंने कहा है कि मामले में जीएसटी चोरी की जो भी रकम है, वह उनके खाते से ले ली जाए। हालांकि, अभी जैन की मुश्किलें और बढ़ने के आसार हैं।
बता दें कि डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी (Directorate General of GST) इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) अहमदाबाद की टीम बीते गुरूवार से इत्र कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। चार दिनों की छापेमारी में घर की दीवारों और अलमारियों से टीम ने 257 करोड़ की नगदी बरामद की है।
जूही थाना क्षेत्र स्थित आनंदपुरी में पीयूष जैन का बंगला है। बीते गुरूवार को डीजीजीआई की टीम ने पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी की थी। डीजीजीआई की टीम ने पीयूष के कानपुर स्थित घर से 177 करोड़ रुपए कैश बरामद किया था। अधिकारियों ने 42 बख्सों में कैश भरकर पुलिस सुरक्षा में रिर्जव बैंक को भेजा था। इसके साथ ही कन्नौज स्थित ठिकानों से लगभग 80 करोड़ रुपए, 25 किलो सोना और लगभग 250 किलो चांदी बरामद की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved