मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस (Sushant Singh Rajput Death Case) से जुड़े ड्रग्स मामले में एक्टर के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), मुंबई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
14 जून को सुशांत के असामयिक निधन की पहली बरसी है। उनकी बरसी के बारे में सोशल मीडिया पर अभी से चर्चा शुरू हो गई है। एनसीबी ने बरसी से पहले सुशांत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच तेज कर दी है। हैदराबाद से लाने के बाद पिठानी को 28 मई को मुंबई में सीएमएम अदालत में पेश किया गया था। पिठानी को 26 मई को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद की एक अदालत में पेश किया गया।
वहां की अदालत ने उनका ट्रांजिट वारंट मंजूर कर लिया। उसके बाद उन्हें मुंबई लाया गया था। यह पूछे जाने पर कि क्या सिद्धार्थ पिठानी का सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग मामले से सीधा संबंध है, समीर वानखेड़े ने कहा था, ‘मैं खुलासा नहीं कर सकता, पुलिस हिरासत जितना और बहुत कुछ अभी किया जाना है, लेकिन वह क्राइम नंबर 16 (सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस) में महत्वपूर्ण संदिग्धों में से एक है और वह सुशांत सिंह राजपूत की ड्रीम 150 टीम के प्रमुख सदस्यों में से एक था और हमें कुछ अहम सबूत मिले हैं जिसके लिए हमने उसे कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।’
एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत ड्रग मामले में इसी साल मार्च में 2000 पेज की चार्जशीट दायर की थी। चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती और अर्जुन रामपाल की पार्टनर गैब्रिएला के भाई अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स सहित 33 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इससे पहले भी एनसीबी सिद्धार्थ पिठानी को अक्सर ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए बुलाती रही थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved