• img-fluid

    कोर्ट का आदेश, डीएम और 3 अधिकारियों की गाड़ी बेचकर फरियादी को दिया जाए पैसा

  • May 31, 2024

    भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के डीएम और तीन अधिकारियों को कोर्ट के एक आदेश की अवहेलना करना भारी पड़ गया है। व्यवहार न्यायालय कहलगांव ने डीएम और तीन अधिकारियों की गाड़ियों को कुर्क करने का आदेश जारी किया है। इन अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे अपनी-अपनी गाड़ियों को कोर्ट में जाकर हैंडओवर करें। उसे बेचकर ही अब डिग्री होल्डरों को पैसे भुगतान किए जाएंगे।

    मिली जानकारी के अनुसार, अवर न्यायाधीश अमित कुमार शर्मा ने वाद संख्या 04/20 कुंदन कुमार सिन्हा बनाम बिहार सरकार के मामले में एक आदेश पारित किया है। यह आदेश डिग्री होल्डर को 4,71,380 रुपये का भुगतान न्यायालय के पूर्व में दिये गये आदेश के बाद भी नहीं करने और कोर्ट की अवहेलना करने पर दिया है।


    कोर्ट ने जिलाधिकारी भागलपुर के सफारी स्टॉर्म गाड़ी बीआर 10 ऐबी 0777, मुख्य अभियंता वॉटर रिसोर्स विभाग बरारी भागलपुर की सरकारी गाड़ी बीआर 08पी 4510 और अभियंता गंगा पंप नहर परियोजना शिवनारायणपुर की सरकारी गाड़ी बीआर 9 जी 4715 को कुर्क करने का आदेश पारित किया है।

    पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सात दिनों के भीतर अपनी गाड़ियों को स्वयं से नाजिर व्यवहार न्यायालय कहलगांव को हैंडओवर करें, जिसे बेच डिग्री होल्डर को राशि दी जा सके। वहीं, जिला विधि शाखा से बात करने पर बताया गया कि अभी तक इस तरह की कोई जानकारी या आदेश विधि शाखा को प्राप्त नहीं हुआ है। न्यायालय से जारी आदेश प्राप्त होने के बाद इसके विभिन्न न्यायिक पहलुओं पर विचार किया जायेगा।

    Share:

    प्रज्वल रेवन्ना को 6 दिन की न्यायिक हिरासत, विशेष अदालत का फैसला

    Fri May 31 , 2024
    डेस्क। जनता दल सेक्युलर के नेता प्रज्वल रेवन्ना को विशेष अदालत ने 6 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है। प्रज्वल का नाम सेक्स स्कैंडल में सामने आया है। उनके कई अश्लील वीडियो वायरल हुए थे। इसके बाद एक युवक ने आरोप लगाया था कि प्रज्वल ने उसकी मां का शोषण किया है। यह मामला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved