• img-fluid

    NEET पेपर लीक मामले में कोर्ट का आदेश, अब बेल पर CBI की विशेष अदालत में होगी सुनवाई

  • June 25, 2024

    पटना: NEET पेपर लीक मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मंगलवार को ADJ 5 की कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट में आज सभी तेरह आरोपियों की जमानत याचिका के साथ संजीव मुखिया के तरफ से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने PP को कहा कि यह केस अब सीबीआई के पास चली गई है. इसकी जानकारी ऑर्डर पेपर के साथ कोर्ट को दें. वहीं कोर्ट ने यह भी कहा कि अब इस मामले की सुनवाई CBI की विशेष अदालत ही करेगी. जमानत के मामले समेत सारी सुनवाई अब CBI की विशेष अदालत में ही होगी.


    PP ने कोर्ट से कहा कि अगले कुछ घंटे में पेपर कोर्ट में समिट कर दिया जाएगा. बता दें, नीट परीक्षा प्रश्न पत्र लीक कांड मामले का आरोपी संजीव मुखिया के खिलाफ 5 मई को पटना के शास्त्रीनगर थाना में FIR दर्ज हुआ ठीक इसके एक माह बाद 5 जून को संजीव मुखिया ने पटना के एडीजी 5 की कोर्ट से नो कोहसिव आदेश प्राप्त कर लिया था. इस आदेश के बाद उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है. आदेश में साफतौर पर कहा गया है कि शास्त्रीनगर में नीट मामले को लेकर दर्ज एफआईआर संख्या 358/2024 में भी उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है.

    इस वजह से ईओयू की जांच में उसका नाम बार बार आने या उससे जुड़े कई लिंक मिलने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है. बता दें, नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार तेरह आरोपियों के तरफ से दायर जमानत याचिका पर एडीजे 5 की कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि अब इस मामले की सुनवाई CBI की विशेष अदालत ही करेगी. जमानत के मामले समेत सारी सुनवाई अब CBI की विशेष अदालत में ही होगी.

    Share:

    यह है इंदौर में कांग्रेस की हालत, पंगत बैठने के पहले ही रायता ढुल गया

    Tue Jun 25 , 2024
    – इंदौर में कांग्रेस को मजबूत करने की दिल्ली की पहल और पटवारी के प्रयास पर पलीता लगाने में लगे कुछ कांग्रेसी – मेहनत से बचने वाले इंदौर के नेताओं ने100 दिन के पायलट प्रोग्राम की पहले चरण में ही हवा निकालना शुरू किया इन्दौर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पहल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved