img-fluid

परमबीर सिंह के घर के बाहर चसपा किया गया ‘फरार’ घोषित करने वाला कोर्ट का आदेश

November 23, 2021

मुंबई: मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर (former Mumbai Police Commissioner) परमबीर सिंह (Parambir Singh) को मुख्य महानगर न्याय दंडाधिकारी कोर्ट (एसप्लानेड) ने फरार घोषित (Absconding) कर दिया है. कोर्ट ने क्राइम ब्रांच की अर्जी को मंजूर करते हुए परमबीर सिंह को फरार घोषित किया. जिसके बाद अब आज (मंगलवार) को जुहू (Juhu) स्थित उनके फ्लैट के बाहर कोर्ट का यह आदेश चिपकाया गया है.

बुधवार को मुख्य महानगर न्याय दंडाधिकारी कोर्ट (एसप्लानेड) के जज ने परमबीर सिंह को फरार घोषित किया था. कोर्ट ने क्राइम ब्रांच की अर्जी को मंजूर करते हुए परमबीर सिंह को फरार घोषित किया. परमबीर सिंह को 30 दिनों के भीतर हाजिर होने का अल्टीमेटम भी दिया गया है. ऐसे में अगर वो समय पर हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.


क्राइम ब्रांच ने की थी फरार करने की मांग
मुंबई के गोरेगांव की एक वसूली के मामले में उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच ने कई बार समन भेजा था, लेकिन वे पूछताछ और जांच के लिए हाजिर नहीं हो रहे थे. परमबीर सिंह के साथ विनय सिंह और रियाज भाटी को भी फरार घोषित किया गया है. मुंबई और ठाणे में परमबीर सिंह पर वसूली के कई मामले दर्ज हैं. जब बार-बार समन भेजे जाने के बाद भी परमबीर सिंह हाजिर नहीं हो रहे थे तो क्राइम ब्रांच ने अतिरिक्त मुख्य महा दंडाधिकारी न्यायालय से उन्हें फरार घोषित करने की अपील की थी. कोर्ट ने यह अपील मंजूर कर ली. जिसके बाद मंगलवार को परम बीर सिंह को ‘फरार’ घोषित करने वाले आदेश को जुहू स्थित उनके फ्लैट के बाहर चिपका दिया गया.

सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी से दी सुरक्षा
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को गिरफ्तारी से सुरक्षा देने वाली याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान शीर्ष अदालत ने परमबीर सिंह को गिरफ्तारी से संरक्षण देते हुए जांच जारी रहने के दौरान गिरफ्तार नहीं किए जाने का आदेश जारी किया है. सुनवाई के दौरान परमबीर सिंह के वकील ने अदालत को बताया कि (परमबीर सिंह) देश में ही हैं, लेकिन उनकी जान को खतरा है, इसलिए वो छिप रहे हैं.

Share:

एक साथ 11 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, 4 दिन के लिए किया गया स्कूल बंद

Tue Nov 23 , 2021
डेस्क: राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है (Rajasthan Corona Cases). करीब 3 महीने बाद एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या का ग्राफ प्रदेश में बढ़ा है. इसके साथ चिंता की बात यह है कि स्कूली बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं (Students Covid Positive). […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved