यातायात पुलिस ने 3 मई को यहां से जप्त किए थे 109 मॉडिफाइड साइलेंसर
इंदौर। 3 मई को इंदौर यातायात पुलिस (Traffic police) की छोटी ग्वालटोली में मॉडिफाइड साइलेंसर (Modified silencer in Chhoti Gwaltoli) को लेकर चली कार्रवाई में 117 साइलेंसर दो दुकानों से जप्त किए गए थे। आज सोमवार को न्यायालय ने अंकित ऑटो डेकोर पर 40 हजार का जुर्माना लगाया है। यातायात पुलिस ने यहां से 109 मॉडिफाइड साइलेंसर जप्त किए थे।
पुलिस उपायुक्त यातायात मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई थी। 3 से 4 घंटे चली कार्रवाई में तीन दुकानों की जांच की गई थी, जिसमें से दो दुकानों से यह साइलेंसर जप्त किए गए थे। 3 दिन पहले न्यायालय ने छाबड़ा गैलरी पर अमानक साइलेंसर रखने के लिए 30 हजार का जुर्माना लगाया था। आज अंकित ऑटो डेकोर पर 40 हजार का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन के बाद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार पाटीदार, सहायक पुलिस आयुक्त सुनील शर्मा की टीम से सूबेदार काज़िम हुसैन रिजवी, सूबेदार सुमित बिलोनिया और सूबेदार राजेंद्र सिंह ने यह कार्रवाई की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved