चंडीगढ़। रोडरेज के एक मामले में सजायाफ्ता पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) इन दिनों पटियाला सेंट्रल जेल (Patiala Central Jail) में हैं। उन्हें एक साल की सजा सुनाई गई है। जेल में स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उनकी मेडिकल जांच कराई गई। इसमें सामने आया कि उन्हें फैटी लीवर की शिकायत है। डॉक्टरों ने उन्हें लो फैट और फाइबर फूड खाने की सलाह दी है। उनका डाइट प्लान आज पटियाला की एक अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें स्पेशल डाइट दिए जानें की अनुमति दे दी है।
डॉक्टरों ने सिद्धू को सलाह दी है कि वह अपना वजन कम करें। सिद्धू ने जेल में स्पेश फूड के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास याचिका दी थी। इसके बाद अदालत ने उन्हें अस्पातल ले जाने और जांच कराने का आदेश दिया था। जांच में लीवर में इन्फेक्शन और फैटी लीवर पाया गया। अब सिद्धू के लिए जेल प्रशासन ने एक मेडिकल बोर्ड बनाया है जो कि उनका डाइट प्लान तैयार करेगा।
नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि उन्हें गेहूं से एलर्जी है। हालांकि अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि गेहूं से एलर्जी होने का कोई आधार नहीं है। हालांकि वजन कम करने के लिए अगर गेहूं का कम इस्तेमाल होगा तो भी ठीक रहेगा। वहीं राजेंद्र अस्पताल के आहार विशेषज्ञ का कहना है कि बोर्ड ने सिद्धू के लिए सूप, ककड़ी, चुकंदर, जूस और हाई फाइबर फूड की सिफारिश की है। गेहूं के विकल्प के रूप में उन्हें बाजरे की रोटी खाने की सलाह दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved