img-fluid

इंदौर में मोडिफाइड साइलेंसर का भण्डारण करने पर न्यायालय ने लगाया जुर्माना

May 06, 2023

इंदौर। पुलिस उपायुक्त यातायात मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशन में 3 मई को जोन 3 की यातायात टीम ने छोटी ग्वालटोली में मॉडिफाइड साइलेंसर को लेकर दुकानों की जांच की थी। कुल 117 मोडिफाइड साइलेंसर दो दुकानों से यातायात की टीमों ने जप्त किए थे। आज दिनांक 6 मई को माननीय न्यायालय ने छाबड़ा गैलरी पर मोडिफाइड साइलेंसर का भंडारण करने पर 30 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना छाबड़ा गैलरी के मालिक अमित सिंह पर अपनी दुकान में प्रतिबंधित तेज/कर्कश ध्वनि मोडिफाइड साइलेंसर का भंडारण करने के लिए लगाया गया है।


छाबड़ा गैलरी से 5 स्टील वाले, 1 ब्लेक, 2 छोटे मोडिफाइड साइलेंसर जप्त किए गए थे। पुलिस उपायुक्त यातायात मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार पाटीदार एवं सहायक पुलिस आयुक्त सुनील शर्मा की टीम सूबेदार सुमित बिलोनिया, सूबेदार राजेन्द्र सिंह, सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी ने ये कार्यवाई की थी। इस दौरान अंकित ऑटो डेकोर से 109 तेज/ कर्कश ध्वनि मॉडिफाई साइलेंसर जप्त किए गए थे।

Share:

Personal Loan लेने से पहले 5 चार्जेस के बारे में जरूर पता करें, कहीं लग न जाए तगड़ी चपत

Sat May 6 , 2023
डेस्क: अगर आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. पर्सनल लोन पर बैंक कई तरह के चार्जेज लगाता है. इसमें वेरिफिकेशन चार्ज से लेकर प्रोसेसिंग फी तक शामिल होती है. इन्ही चार्जेज से बैंक भी अपनी अच्छी खासी कमाई करते हैं. अगर आप भी पर्सनल लोन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved