नई दिल्ली । अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत (Arvind Kejriwal and BRS Leader K. Kavita’s Judicial Custody) कोर्ट (Court) ने 7 मई तक (Till May 7) बढ़ा दी (Extended) ।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कोर्ट ने शराब घोटाला कांड में उनकी न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है। अब अगली पेशी 7 मई को होगी। अरविंद केजरीवाल मंगलवार को न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद पेश हुए थे।
बता दें कि, अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई के बाद सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है। दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) कावेरी बावेजा ने कहा कि केजरीवाल को 7 मई को दोपहर 2 बजे वीसी के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ईडी ने सीएम केजरीवाल को दिल्ली सरकार के अन्य मंत्रियों, आप नेताओं और अन्य व्यक्तियों की मिलीभगत से कथित शराब घोटाले का “किंगपिन और मुख्य साजिशकर्ता” करार दिया है। इससे पहले सोमवार को, दिल्ली हाई कोर्ट ने उस जनहित याचिका (पीआईएल) को खारिज कर दिया, जिसमें केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उनके खिलाफ दर्ज सभी आपराधिक मामलों में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री को उनके कार्यकाल के पूरा होने या मुकदमे की सुनवाई तक अंतरिम जमानत देने की मांग की गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved