इंदौर। इंदौर हाईकोर्ट में जज के रीडर के कोरोना संक्रमित होने के कारण 24 जुलाई तक कोर्ट पूरी तरह से बंद रहेगी। यहां तक कि होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी सुनवाई नहीं होगी। उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश की इंदौर खंडपीठ में कोरोना वायरस ने प्रवेश कर लिया है। यहां के कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके कारण तीस कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। शहर में बढ़ते कोविड-19 के केसों को देखते हुए भविष्य में अन्य कर्मचारी, वकील एवं पक्षकारों में संक्रमण रोकने हेतु इंदौर खंडपीठ का प्रशासिनक एवं न्यायालयीन कार्य 17 जुलाई से 24 जुलाई तक पूर्णतः बंद रहेगा। उक्त अवधि के दौरान ई फाइलिंग, ईमेल के माध्यम से प्रकरणों का पंजीयन तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रकरणों की सुनवाई पूणर्तः बंद रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved