लुधियाना । पंजाब (Punjab) के लुधियाना जिला अदालत (Ludhiana District Court) के वॉशरूम(washroom) में गुरुवार दोपहर को धमाका हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत और चार लोग घायल हैं। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Prime Minister Sukhjinder Singh Randhawa)ने लुधियाना ज़िला न्यायालय (Court)में हुए विस्फोट में घायल लोगों से अस्पताल में जाकर मुलाक़ात की।
मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने कहा कि की जांच चल रही है। कुछ लोग पंजाब (Punjab) में अशांति फैलाना चाहते हैं। सरकार अलर्ट पूरी तरह से अलर्ट है। वहीं उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पंजाब बॉर्डर राज्य है। जब इस तरह का विस्फोट होता है तो राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ पंजाब की एजेंसियां जांच के लिए आएंगी।
धमाका लुधियाना जिला अदालत परिसर के दूसरी मंजिल पर बने वॉशरूम में हुआ है। जिस समय धमाका हुआ है, उस समय अदालत की कार्यवाही चल रही थी। धमाका इतना तेज था कि परिसर की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और परिसर में खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। सूत्रों के मुताबिक, धमाके के मामले में पंजाब सरकार ने आपात बैठक बुलाई है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से ब्लास्ट मामले में रिपोर्ट मांगी है।
Explosion at Ludhiana District Court Complex | Punjab CM Charanjit Singh Channi meets injured persons at the hospital pic.twitter.com/y3aXlo99Oz
— ANI (@ANI) December 23, 2021
पंजाब में अशांति फैलाना चाहते हैं कुछ लोग- सीएम चन्नी
लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में विस्फोट के बाद पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अस्पताल में घायलों से की मुलाकात। अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद सीएम चन्नी ने कहा-घटना की जांच चल रही है। कुछ लोग पंजाब में अशांति फैलाना चाहते हैं। सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। बता दें कि धमाके की घटना में एक व्यक्ति की मौत और 5 घायल हो गए।
Union Home Secretary Ajay Kumar Bhalla briefed Home Minister Amit Shah after speaking with Punjab top officials on Ludhiana District Court explosion incident: Sources
(file photos) pic.twitter.com/pyd8aZGHB5
— ANI (@ANI) December 23, 2021
केजरीवाल बोले-कुछ लोग खराब करना चाहते हैं पंजाब का माहौल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग पंजाब का माहौल ख़राब करना चाहते हैं। पर पंजाब के लोग उनके गंदे मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे।
वोटों के ध्रुवीकरण के लिए हुआ धमाका: सिद्धू
इस बीच पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है, ‘इस बात में कहीं कोई शक नहीं है कि लुधियाना कोर्ट में हुआ ब्लास्ट पंजाब में कानून व्यवस्था बिगाड़ने और शांति को भंग करने के लिए सिलसिलेवार तरीके से की गई गतिविधि का हिस्सा है। ये चुनाव के समय ही क्यों होता है? यह पौने पांच साल बीतने के बाद ही क्यों होता है? जिन लोगों ने पंजाब को बेच दिया, गिरवी रख दिया। अपनी जान बचाने के लिए फिरकापरस्त ताकतों से मिले रहे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप वोटों की राजनीति का ध्रुवीकरण नहीं कर सकोगे। पंजाब एक है, एक था एक रहेगा। वोटों की ओछी राजनीति के लिए गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी हुई। एक खास समुदाय के ध्रुवीकरण के लिए ऐसी कोशिश की गई है। जिन लोगों ने जान गंवाई है उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना और घायल जल्द स्वस्थ हों यही मेरी प्रार्थना है।’
कुछ लोग पंजाब का माहौल ख़राब करना चाहते हैं। पर पंजाब के लोग उनके गंदे मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे। https://t.co/wz5QN1pvhL pic.twitter.com/E7z8EyPSNq
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 23, 2021
उड़ गईं वॉशरूम की दीवारें
पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर में ब्लास्ट के बाद वॉशरूम की दीवारें उड़ गईं। इस धमाके में दो लोगों की जान चली गई। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने लुधियाना कोर्ट परिसर में धमाके को राष्ट्र विरोधी तत्वों की करतूत बताया है। सीएम चन्नी ने कहा कि विधानसभा चुनाव पास होने की वजह से कुछ एंटी नेशनल तत्व ऐसा काम कर रहे हैं। सरकार पूरी तरह अलर्ट है। जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved