नई दिल्ली: दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो घूमने-फिरने के बहुत शौकीन हैं. इतने शौकीन कि दो दिन का भी वक्त मिलता है तो कहीं न कहीं घूमने निकल ही जाते हैं. असल में ऐसे लोग थोड़े जुनूनी किस्म के होते हैं, जिनपर घूमने-फिरने का जुनून सवार होता है. वैसे तो पूरी दुनिया को घूम लेना इतना आसान नहीं होता, लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो कोशिश करते हैं और पूरी दुनिया घूमकर आ जाते हैं. ऐसे ही एक कपल (Couple) की कहानी इस समय चर्चा में है, जिन्होंने कार से इतने देश घूमे कि एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड (unique world record) ही बन गया.
इस कपल का नाम जेम्स रोजर्स और पेज पार्कर (James Rogers and Paige Parker) है. ये दोनों असल में पति-पत्नी हैं और 40-50 नहीं बल्कि कार से 116 देश घूमकर आए हैं. ऐसा कारनामा आजतक कभी किसी ने नहीं किया है. ऐसे में इस कपल का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने अपना वर्ल्ड टूर सालों पहले शुरू किया था.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत 1 जनवरी, 1999 को आइसलैंड से की थी. तब उनके पास एक कार थी, जो देखने में मर्सिडीज बेंज की तरह ही लगती थी. चूंकि उन्हें घूमना-फिरना बहुत पसंद है, ऐसे में अचानक ही उनके दिमाग में ये आइडिया आया कि क्यों न कार से दुनिया घूमी जाए. बस फिर क्या, दोनों निकल पड़े दुनिया की सैर पर और बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड.
इस पति-पत्नी ने दुनिया के ऐसे-ऐसे कोने भी देखे, जहां आमतौर पर लोग जाते ही नहीं हैं. जेम्स कहते हैं कि वो रिकॉर्ड बनाने की आस में यात्रा नहीं कर रहे थे, क्योंकि वो पहले भी दुनिया की सैर कर चुके थे और वो भी बाइक से, लेकिन इस बार उन्हें अपनी पत्नी का साथ मिला था, जो उनके लिए काफी सुखद अनुभव था.
जेम्स बताते हैं कि वो अपनी यात्रा के दौरान कई युद्धग्रस्त इलाकों में भी गए, बर्फीले तूफानों का सामना किया और क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़कों से भी गुजरे, लेकिन फिर भी उनका हौसला नहीं डगमगाया. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये कपल 3 तीन साल तक को बिना रूके ही यात्री करता रहा था. इस विश्व भ्रमण में जाहिर है उनके लाखों रुपये खर्च हुए होंगे, लेकिन जेम्स कहते हैं कि उन्हें पता नहीं है कि उनका कितना पैसा खर्च हुआ है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved