इंदौर। इंदौर (Indore) में पढ़ाई करने वाले बच्चों से मिलकर जा रहे दम्पति (couple) सडक़ हादसे का शिकार हो गए, जिसमें पति को चोटें आईं, जबकि पत्नी की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर कल से चल रहा है, जिसमें मृत महिला का नाम गलत बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि खरगोन जिले के निवासी कमलेश पाटीदार (Kamlesh Patidar) के बेटे इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।
चार रूम पार्टनरों के साथ वह पासपोर्ट ऑफिस के पास एक मल्टी में रहते हैं, जिनकी देखभाल के लिए हर बच्चे की मां 15-15 दिनों तक इंदौर में रहती थी। कमलेश पाटीदार की पत्नी उमा भी बच्चों के पास 15 दिन रहकर पति के साथ अपने गांव बाइक से जा रही थी, क्योंकि दूसरे बच्चे की मां देखभाल के लिए बच्चों के पास पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि मानपुर क्षेत्र में पीछे से आ रहे एक ट्रक की टक्कर से उनकी बाइक अनियंत्रित हुई और दम्पति नीचे गिर गए। गंभीर चोटें लगने के चलते उमाबाई की मौत हो गई।
वीडिया में दूसरी महिला का नाम
लोग सोशल मीडिया पर राऊ निवासी सोनाली का नाम इस घटना से जोडक़र उन्हें मृत बता रहे थे, सोनाली का इस घटना से लेना-देना नहीं। बिना जानकारी के लोग सोनाली का नाम वीडियो के साथ शेयर कर रहे हैं। पत्नी की मौत के बाद विलाप करते पति का वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved