• img-fluid

    लॉकडाउन के चलते कपल ने आसमान में रचाई शादी

  • May 24, 2021

    मदुरै। वैश्विक महामारी कोरोना  (Global epidemic corona)ने जहां लोगों की जिदंगी पर ब्रेक लगा दिया तो वहीं इंसानों के सपनों पर भी पानी फेर दिया। पिछले वर्ष आए इस वायरस से बचते-बचते कई लोगों ने सोचा था कि अगले वर्ष सबकुछ ठी हो जाएगा, किन्‍तु उससे से भी ज्‍यादा परेशानी इस वर्ष खड़ी हो गई। यहां तक कि इस समय पूरा देश कोरोना वायरस (Corona virus) से जूझ रहा है और संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है।

    शादी के इस मौसम में भी लोगों को खूब दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं। ऐसे में एक कपल ने धरती की जगह आसमान में ब्याह रचाने (Make a match) की योजना बनाई और हवाई जहाज में रिश्तेदारों संग शादी रचा ली।



    बताया जा रहा है कि यह अनोखी शादी हुई है तमिलनाडु के मदुरै (Madurai of Tamil Nadu) में जहां थुथुकुडी जा रहे विमान में रिश्तेदारों के सामने कपल ने शादी कर ली। तमिलनाडु में कोरोना के मामलों के कारण सीएम स्टालिन ने 24 मई से 31 मई तक 7 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। इस बीच, कई जोड़े जिन्होंने 24 से 31 मई के बीच शादी करने की योजना बनाई थी, मंदिरों के बाहर इकट्ठा हुए और अपने रिश्तेदारों के सामने शादी कर ली, क्योंकि लॉकडाउन में किसी समारोह की अनुमति नहीं दी गई है।

    लॉकडाउन का पालन करते हुए जोड़े ने एक कदम आगे बढ़कर चार्टर्ड हवाई जहाज के अंदर शादी कर ली। मदुरै के राकेश और दीक्षा ने एक विमान किराए पर लिया और 130 रिश्तेदारों के साथ जब विमान आसमान में था तो शादी रचाई। इस जोड़े की शादी दो दिन पहले हुई थी, जिसमें बहुत कम रिश्तेदार शामिल हुए थे, हालांकि, जैसे ही राज्य में एक दिन की छूट की घोषणा हुई उन्होंने अपनी शादी को यादगार बनाने की योजना बना ली। दंपत्ति ने दावा किया कि सभी 130 यात्री उनके रिश्तेदार थे जिन्होंने आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था और निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही विमान में सवार हुए थे।

    Share:

    चीन ने भूटान में 8 किमी भीतर बसाया कस्बा, सेना को किया तैनात

    Mon May 24 , 2021
    बीजिंग। चीन(China) अपने किसी पड़ोसी की जमीन हथियाने से बाज नहीं आ रहा। नेपाल(Nepal) के साथ भूटान (Bhutan)की जमीन पर भी वह वर्षो से धीरे-धीरे करके कब्जा कर रहा है। भूटान (Bhutan) के भीतर उसने एक कस्बा(Town) भी बना लिया है। यह बात सीमावर्ती इलाके के ताजा सर्वे में सामने आई है। खबरों के मुताबिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved