रायसेन। रायसेन (Raisen) में बुधवार देर रात एक दम्पत्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Couple commits suicide by hanging) कर ली। दोनों के शव फांसी के फंदे पर लटकते (hanging on the noose) हुए मिले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, शहर के वार्ड क्रमांक 9 तहसील कार्यालय के पीछे नवल लोधी (36 वर्ष) पुत्र तुलसीराम लोधी और उसकी पत्नी शिरोमणि (29 वर्ष) ने बुधवार देर रात किचन में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नवल की मां गोपी बाई रात 2:30 बजे लघुशंका के लिए रसोईघर के पास बने शौचालय में पहुंची तो देखा कि रसोई घर का दरवाजा खुला था। तब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो बेटा नवल फांसी के फंदे पर झूल रहा था, जबकि बहू शिरोमणि नीचे जमीन पर पड़ी थी। यह देख उनकी चीख निकल गई। यह सुन कर घर के अन्य सदस्य भी जाग गए और उन्होंने तत्काल नवल को फांसी के फंदे से नीचे उतारा, पर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, एसडीओपी अदिति भावसार, थाना कोतवाली प्रभारी आशीष सप्रे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू की।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि नवल तहसील कार्यालय के सामने पान की गुमठी चलाता था। रात में परिवार के सभी लोगों के साथ खाना खाया और सोने चले गए। इसके बाद रात में यह घटना हो गई। मृतक दंपत्ति का 5 साल का बेटा और 8 माह की बेटी है। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए फिलहाल खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। एएसपी मीणा ने बताया कि परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
नवल के तीन भाई और दो बहनें हैं। नवल दूसरे नंबर के थे। परिवार एक ही मकान में रहता है। भाई कमल सिंह लोधी ने बताया कि घर में कोई विवाद नहीं है। नवल पान की दुकान चलाते थे। इसके अलावा जो खाली समय बचता है, उसमें वैन भी चलाते थे। रोज की तरह रात 10 बजे तक भैया-भाभी के साथ खाना खाया। फिर हम सभी बात करने लगे। सोने से पहले भैया रात 11 बजे तक बच्चों के साथ छत पर खेल रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved