• img-fluid

    दंपति ने जमीन के नाम पर ठगे 10 लाख रुपए, आरोपी पति गिरफ्तार

  • September 25, 2020

    • रकम लौटाने की बात पर धमका रहा आरोपी

    भोपाल। बागसेवनिया इलाके में रहने वाले दंपति ने एक कारोबारी को कृषिभूमि बेचने के नाम पर दस लाख रूपए की चपत लगा दी। आरोपी न ही फरियादी के नाम नर जमीन की रजिस्ट्री करा रहे हैं और न ही उसकी रकम को लौटा रहे हैं। मामले की शिकायत आला अधिकारियों के पास पीडि़त की ओर से शिकायती आवेदन देकर की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद में गबन का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि पत्नी की तलाश जारी है।
    प्रधान आरक्षक भागीरथ राय के अनुसार फरियादी राकेश कुमार चौबे (54) रविंद्रनाथ टेगौर कॉलोनी साकेत नगर के निवासी हैं। वह स्वयं का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी सतीष चंद्रा उसका परिचित था। मार्च माह में आरोपी ने बैरिसया में स्थित स्वयं की कृषिभूमि को बेचने की बात कही थी। फरियादी ने उक्त जमीन को खरीदने की मंशा जाहिर की। दोनों के बीच फरियादी के फ्लैट में बैरसिया स्थित आरोपी की साढ़े सात एकड़ जमीन का सौदा बीस लाख 27 हजार में तय हुआ था। पीडि़त ने एडवांस के तौर पर करीब दस लाख रूपए की रकम चेक और केश के माध्यम से अदा कर दी। बकाया रकम को रजिस्ट्री के समय चार माह बाद देने की बात तय हुई। जब रजिस्ट्री का समय करीब आया तो आरोपी ने फरियादी को टैलाना शुरु कर दिया। जमीन आरोपी की पत्नी सुनीता चंद्रा के नाम थी। वह भी रजिस्ट्री के नाम पर फरियादी को झांसे देकर चलता कर देती थीं। पिछले दिनों आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री कराने से साफ इनकार कर दिया। तब फरियादी ने इस मामले की शिकायत की। जांच के बाद बीती रात पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और आरोपी सतीष को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसकी पत्नी सुनीता फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

    गांजा खपाने जा रहा नाबालिग गिरफ्तार
    भोपाल। छोला मंदिर पुलिस ने नाबालिग गांजा तसकर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक झोले में मौजूद दो पालिथिन में पेक एक किलो 9 सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने बालअवचारी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आज उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा। टीआई अनिल सिंह मौर्य के अनुसार 17 साल का किशोर शिव नगर का निवासी है, कल शाम को मुखबिर की सूचना पर उसे कैंची छोला की गली नंबर दो से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास एस झोला था। जिसमें दो पैकट मौजूद थे, दोनों पैकेट में गांजा भरा था। जब्त गांजे की कीमत करीब तीस हजार रूपए है। आरोपी ने पूछताछ में आंध्रप्रदेश से गांजा लाकर भोपाल में खपाने की बात कही है।

    Share:

    CAG ने किया बड़ा खुलासा, केंद्र ने GST Funds का कहीं और किया इस्तेमाल

    Fri Sep 25 , 2020
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नियमों का उल्लंघन करते हुए वित्त वर्ष 2017-18 और 2018-19 में GST Compensation की 47,272 करोड़ रुपये की राशि Consolidated Fund of India (CFI) में रखी और इस फंड को दूसरे काम के लिए इस्तेमाल किया गया। Comptroller Auditor General (सीएजी) ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट में यह दावा किया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved