img-fluid

एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने से दम्पति जले हालत गंभीर

October 23, 2020

जबलपुर । आधारताल थानांतर्गत शुक्रवार को सुहागी में एक घर पर गैस सिलेंडर में अचानक आग भड़क गई, कुछ देर में तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया, जिससे घर में मौजूद एक महिला व एक युवक बुरी तरह झुलस गए, दोनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि सुहागी निवासी दीपा मिश्र शुक्रवार सुबह 10 बजे अपने घर पर खाना बना रही थीं। खाना बनाने के दौरान गैस की टंकी खाली होने पर उन्होंने घर में रखा दूसरा गैस सिलेंडर लगाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग भड़क उठी, दीपा और घर में मौजूद दीपक दुबे ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटते ही पूरे कमरे में आग की लपटें फैल गई और कमरा तहस नहस हो गया। आग की लपटों एवं गैस सिलेंडर के टुकड़ों की चपेट में आने से दीपा मिश्र और दीपक दुबे बुरी तरह से झुलस गए, दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है । तेज धमाके के साथ आग लगने पर आसपास के लोगों की भीड़ दीपा के घर पहुंच गई। लोगों ने जैसे-तैसे दीपा और दीपक की आग बुझाई और उन्हें अस्पताल रवाना किया। सिलेंडर फटने की सूचना मिलने पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया,वहीं पुलिस ने सिलेंडर पर हुए अग्निकांड की जाँच शुरू कर दिया है । (हि.स.)

Share:

सवा महीने पहले हुई लूट का हुआ खुलासा

Fri Oct 23 , 2020
उज्जैन। कभी-कभी बिल्ली के भाग्य से ही छींका टूट जाता है। नागझिरी थाना पुलिस के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। करीब सवा महीने पहले नागझिरी स्थित उद्योगपुरी में एक फैक्ट्री में लूट के खुलासा शुक्रवार शाम एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह चौहान और सीएसपी माधव नगर रविंद्र वर्मा ने संयुक्त रुप से एक प्रेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved