• img-fluid

    UP के फतेहपुर में एक दंपति ने अपनाया सनातन धर्म, अब्दुल्ला बने शिव प्रसाद और फातिमा बनीं कविता

  • February 21, 2024

    फतेहपुर (Fatehpur) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) में मुस्लिम दंपति (muslim couple) ने सुंदरकाण्ड व हवन पूजन के साथ सनातन धर्म (eternal religion) अपना लिया. दंपत्ति का कहना है कि 25 साल पहले बनारस से काम के सिलसिले में यहां आया था. यहां आकर मुस्लिम परिवार के घर पर रह रहा था. उन्हीं के कहने पर इस्लाम अपना लिया था. अब फिर से वे सनातनी हो गए हैं.

    फतेहपुर के हथगाम थाना क्षेत्र के अधारी गांव के रहने वाले अब्दुल्ला और उनकी पत्नी फातिमा ने सनातन धर्म अपनाते हुए अपना नाम शिव प्रसाद और पत्नी का नाम दोबारा कविता रख लिया है. 25 वर्ष पहले बनारस के रहने वाले शिव प्रसाद अपनी पत्नी कविता के साथ रोजगार के सिलसिले में अधारी गांव आए थे. यहां मुस्लिम परिवार के घर पर किराए पर रहने लगे थे. यहां मुस्लिम परिवार के कहने पर इस्लाम अपना लिया था.


    बीते 6 महीने पहले इस दंपति ने अधारी गांव में अपना घर बनवा लिया. इसी बीच हिंदू संगठन के लोगों से संपर्क कर पूरी बात बताई. इसके बाद मंगलवार को हिंदू संगठन के लोगों की मौजूदगी में घर पर सुंदरकाण्ड का पाठ करवाया और हवन पूजन कर सनातन धर्म अपना लिया. दोनों काफी खुश दिखे और बोले कि हम दोबारा सनातनी हो गए.

    शिव प्रसाद ने कहा कि हम सनातनी थे, सनातनी ही रहेंगे. हमको कोई शिकवा शिकायत नहीं है. ऐसी स्थितियां हो जाती हैं. आदमी कहीं रहने लगे या कोई काम करने लगे तो उसकी वजह से अपने माहौल में चेंज करना, यह हो जाता है, ऐसी मजबूरियां हो जातीं हैं.

    राम दल के अध्यक्ष ने क्या कहा?
    राम दल अध्यक्ष अगेंद्र साहू ने कहा कि हमारे हिंदू समाज के एक व्यक्ति, जिन्होंने किन्हीं कारणों से आज से 20 से 25 वर्ष पहले मुस्लिम धर्म अपना लिया था. उन्होंने हमारे सामने 20 दिन पहले बात रखी कि हिंदू धर्म में फिर से आना चाहते हैं.

    हमने उनको सुरक्षा दी और पूरी मदद की. वह जो भी कर रहे हैं, स्वेच्छा से कर रहे हैं. हम लोगों का कोई दबाव नहीं है. हम उनको एक मंच दे रहे हैं, ताकि वह आ सकें. इसलिए उनके घर पर सुंदरकाण्ड का आयोजन किया गया है. हवन कार्यक्रम भी किया जाएगा, उसके बाद भंडारा भी चलेगा.

    Share:

    Lok Sabha Election 2024: सपा की तीसरी लिस्‍ट जारी, जिसमें 3 यादव, 3 मुसलमान

    Wed Feb 21 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) उत्तर प्रदेश (UP) में अब तक 31 सीटों पर उम्मीवार उतार चुकी है. सपा ने ये उम्मीदवार तब उतारे जब कांग्रेस के साथ उसके सीट बंटवारे के फॉर्मूले का ऐलान नहीं हुआ. दोनों ही पार्टियां विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved