सागर (Sagar)। देश के सबसे उम्रदराज बुजुर्ग महिला टैक्सपेयर गिरिजा देवी तिवारी (Taxpayer Girija Devi Tiwari) का निधन हो गया। सागर के बीना में रहने वाली गिरिजा देवी तिवारी का 121 साल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। गिरिजा देवी तिवारी देश की सबसे उम्रदराज टैक्स पेयर (tax payer) महिला थी। उन्हें अपनी पति स्वर्गीय सिद्धनाथ तिवारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पेंशन मिलती थी, जिसके चलते आयकर विभाग निर्विवाद रूप से उन्हें सबसे उम्रदराज पैन कार्ड होल्डर मानता था।
मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में रहने वाली गिरिजा देवी तिवारी जिले की सबसे बुजुर्ग मतदाता भी थी. उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
आयकर विभाग ने अपनी स्थापना के 160वें स्थापना दिवस पर देश की सबसे ज्यादा उम्र की करदाता के रुप में गिरिजा देवी तिवारी को सम्मानित भी किया था. उनके निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल से शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।
गिरिजा देवी के पति सिद्धनाथ तिवारी भारत छोड़ो आंदोलन (1942) में शामिल हुए थे. 1971 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर बीना से चुनाव भी लड़ा था. 1985 में उनका देहांत हो गया। गिरिजा देवी के 4 बेटों में दो का निधन हो चुका है. तीसरे बेटे घनश्याम तिवारी (75) पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड इंजीनियर हैं. सबसे छोटे बेटे डॉ राजेंद्र तिवारी एमबीबीएस डॉक्टर हैं।
गिरिजा देवी अपने पति स्व. सिद्धनाथ तिवारी की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, इस आधार उन्हें हर माह पेंशन मिलती थी. उनके निधन के बाद ये पेंशन गिरिजा देवी को मिलने लगी. जिसके कारण वह टैक्सपेयर भी थी. इसलिए आयकर विभाग ने अपने 160वें स्थापना दिवस पर देश की सबसे उम्रदराज टैक्सपेयर के रूप में उन्हें सम्मानित किया था।
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रदेश की वरिष्ठतम शतायु मतदाता, सागर जिले के बीना निवासी गिरिजा देवी तिवारी के निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने और युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने में दिया आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. अनुपम राजन ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved