नई दिल्ली (News Delhi)। भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी वैगनआर सबसे ज्यादा पॉपुलर हैचबैक कार है। बता दें कि बीते महीने यानी अप्रैल, 2024 में मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) देश की दूसरी और हैचबैक सेगमेंट के साथ कंपनी की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। इस दौरान मारुति सुजुकी वैगनआर को देश में 17,850 ग्राहक मिले। हालांकि, बीते महीने मारुति सुजुकी वैगनआर एक्सपोर्ट के मामले में फिसड्डी साबित हुई।
इस दौरान विदेश में मारुति सुजुकी वैगनआर को एक भी ग्राहक नहीं मिले। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अप्रैल, 2023 में मारुति वैगनआर ने विदेश में कुल 20 यूनिट कार की बिक्री की थी। इस दौरान मारुति वैगनआर की बिक्री में सालाना आधार पर 100 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी वैगनआर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
इतनी है कार की कीमत
दूसरी ओर कार में फीचर्स के तौर पर 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स के साथ 14-इंच का अलॉय व्हील दिया गया है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। मारुति वैगनआर का मुकाबला मार्केट में मारुति सिलेरियो और टाटा टियागो जैसी कार से होता है। मारुति वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 7.38 लाख रुपये तक जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved