• img-fluid

    देश का खनिज उत्पादन अगस्त महीने में 12.3 फीसदी बढ़ा

  • October 24, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश का खनिज उत्पादन (country’s mineral production ) अगस्त महीने (August month) में सालाना आधार (annual basis) पर 12.3 फीसदी बढ़ा (increased by 12.3 percent) है। खान मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। खान मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि अगस्त महीने में भारत का खनिज उत्पादन 12.3 फीसदी बढ़ा है।


    भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष अगस्त के लिए खनन एवं संबद्ध क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक 111.9 रहा, जो अगस्त, 2022 की तुलना में 12.3 फीसदी अधिक है। खान मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल-अगस्त के दौरान सालाना आधार पर कुल खनिज उत्पादन 8.3 फीसदी बढ़ा है।

    आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में देश का कोयला उत्पादन 684 लाख टन, लिग्नाइट उत्पादन 28 लाख टन और बॉक्साइट 14.28 लाख टन रहा। आईबीएम के मुताबिक इसी तरह सोना, फॉस्फोराइट, मैंगनीज अयस्क और लौह अयस्क जैसे खनिजों में सकारात्मक वृद्धि देखी गई। नकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले खनिजों में बॉक्साइट, जिंक सांद्र, लिग्नाइट और सीसा शामिल हैं।

    Share:

    दुनिया की सबसे तेज वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा भारत: वित्त मंत्रालय

    Tue Oct 24 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) मजबूत घरेलू बुनियाद (strong domestic foundation) और मुद्रास्फीति (inflation) में नरमी की उम्मीदों के चलते वित्त वर्ष 2023-24 (FY 2023-24) में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था (world’s fastest growing economy) बना रहेगा। यह जानकारी वित्त मंत्रालय की आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट में दी गई है। वित्त मंत्रालय ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved