• img-fluid

    देश का खनिज उत्पादन जुलाई में 10.7 फीसदी बढ़ा

  • September 29, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। देश का खनिज उत्पादन (Country’s mineral production) जुलाई महीने ( month of July) में सलाना आधार पर 10.7 फीसदी (annual basis increased 10.7 percent) बढ़ा है। खान मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

    खान मंत्रालय ने भारतीय खान ब्यूरो के अस्थायी आंकड़ों के हवाले से बताया कि जुलाई 2023 के लिए खनन एवं उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक 111.9 पर था, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 10.7 फीसदी ज्यादा है।


    चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जुलाई में कुल वृद्धि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 7.3 फीसदी है। जुलाई में महत्वपूर्ण खनिजों में कोयले का उत्पादन 693 लाख टन रहा। लिग्नाइट का उत्पादन 32 लाख टन, पेट्रोलियम (कच्चा) 25 लाख टन, बॉक्साइट 14,77,000 टन और क्रोमाइट का उत्पादन 2,80,000 टन रहा।

    गौरतलब है कि भारत के प्रमुख खनिजों में पेट्रोलियम (कच्चा), बॉक्साइट, क्रोमाइट, तांबा अयस्क, लौह अयस्क, सीसा और जस्ता, मैगनीज अयस्क, चांदी, हीरा, चूना पत्थर, कोयला और लिग्नाइट शामिल हैं।

    Share:

    ऑनलाइन गेमिंग पर एक अक्टूबर से 28 फीसदी जीएसटी होगा लागू

    Fri Sep 29 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। एक अक्टूबर (1 October) से ऑनलाइन गेमिंग (Online gaming) पर 28 फीसदी (28 percent ) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) (Goods and Services Tax (GST) rate applicable) दर लागू होगा। ऑनलाइन गेमिंग (Online gaming) पर लगाए दांव के पूरे अंकित मूल्य पर यह कर लगाया जाएगा। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved