• img-fluid

    मध्य प्रदेश में बनाया जाएगा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, 25 हज़ार एकड़ जमीन का होगा इस्तेमाल

  • March 05, 2022

    इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट (country’s largest airport) बनाया जा रहा है। यह एयरपोर्ट इंदौर के पास (Near Indore) देवास और सोनकच्छ (Dewas and Sonkachh) के बीच बनेगा। यात्रियों के साथ कार्गों और लॉजिस्टिक हब (Cargo & Logistics Hub) को बढ़ावा देने के लिए एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। इसके लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।

    मध्यप्रदेश के उद्योग विभाग ने इसके लिए करीब 25 हजार एकड़ जमीन तलाश ली है। मप्र इंडस्ट्री डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MP Industry Development Corporation) ने जमीन के संबंध में राज्य सरकार (State government) को प्रस्ताव भेज दिया है। इस जमीन से भोपाल-इंदौर रोड, भोपाल-जयपुर रोड, शाजापुर-देवास रोड और नरसिंहगढ़ को आपस में जोड़ा जाएगा। उद्योग विभाग ने इस जमीन की तलाश इसलिए की है, क्योंकि उसका मानना है कि राज्य के 40 फीसदी उद्योग इंदौर, देवास, पीथमपुर में है और डीएमआईसी के पास भी है। सरकार अब इसी इलाके पर फोकस करेगी। इन इलाकों में होने वाला विकास अब इसी जमीन के आसपास होगा। यहीं लॉजिस्टिक हब बनेगा या कोई उद्योग लगेगा।


    एयरपोर्ट बनाने के लिए जिन तथ्यों पर प्रशासन काम करेगा उनमें मौसम की अहम भूमिका होगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (airport authority of india) ये देखेगी कि इंदौर, देवास, सोनकच्छ में सालभर मौसम कैसा रहता है। यहां आंधी-तूफान कब आते हैं, बारिश कब होती है। कुल मिलाकर ये देखा जाएगा कि विमानों को किस तरह के मौसम से दो-चार होना पड़ेगा।

    इस प्रोजेक्ट पर मप्र इंडस्ट्री डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की एक अलग टीम काम कर रही है। बताया जाता है कि इस एयरपोर्ट से पैसेंजर और कार्गो पर तो फोकस किया ही जाएगा, साथ ही लॉजिस्टिक को भी बढ़ावा दिया जाएगा। औद्योगिक निवेश एवं नीति प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और प्रमुख सचिव संजय शुक्ल इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार से चर्चा कर चुके हैं।

    Share:

    मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान आंख की रोशनी गंवाने वालों को 1-1 लाख रुपए की सहायता देगी बिहार सरकार

    Sat Mar 5 , 2022
    पटना । मुजफ्फरपुर (Mujaffarpur) में मोतियाबिंद ऑपरेशन (Cataract Operation) के दौरान आंख की रोशनी गंवाने वाले (Lost their Eyesight) पीड़ितों को बिहार सरकार (Bihar Government) जल्द ही एक – एक लाख रुपए (Rs 1 Lakh each) की सहायता देगी (Will give Assistance) । पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved