नागदा। उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की नृशंश हत्या का आक्रोश शहर में भी नजर आया। रविवार को हिंदू जागरण मंच ने आतंकवाद का पुतला फूंककर घटना पर विरोध दर्ज कराया है। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के प्रांत महामंत्री नेपालसिंह डोडिया, प्रांत उपाध्यक्ष भेरुलाल टांक, अभिभाषक लक्ष्मी शेखावत ने संबोधित करते हुए कहा- हिंदू समाज को कमजोर नहीं समझें, कोई भी यह समझने की भूल नहीं करें कि देश का हिंदू कमजोर है, हिंदू समाज अपनी रक्षा करने में समर्थ है। इसके बाद सरकार के नाम टीआई श्यामचंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन का वाचन जिला संपर्क प्रमुख पवन पटेल ने किया। इस मौके पर मंच के राहुल पाटीदार, भरत आंजना, दिनेश चौधरी, मुकुल सेन, श्याम पाटीदार, करण पाटीदार, रितेश, अभिभाषक प्रीति श्रीमाल, बाबुलाल निंबोला, सागर परमार, जितेंद्र चौहान, मंगल कछावा, हिमांशु मिश्रा, राकेश खत्री, विशाल रघुवंशी, राजु पांचाल, मनीष सोनी, विशाल रघुवंशी, मुकेश पुरोहित आदि मौजूद थे। संचालन जिलाध्यक्ष गोपाल पाटीदार ने किया। आभार महामंत्री मोनु ठक्कर ने माना। जानकारी मुकेश शर्मा ने दी।
माकड़ोन में पति और पत्नी दोनों पार्षद की दौड़ में
नगर सरकार के चुनावों में अलग-अलग वार्डों से पति और पत्नी दोनों पार्षदी की दौड़ में होकर जन सर्मथन जुटा रहे हैं। यशवंत गामी ओर उनकी पत्नी हिरामणी गामी दोनों क्रमश: वार्ड 1 और 13 से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा से जुड़े रहे गामी टिकट से वंचित होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पार्षद का चुनाव लड़ रहे है साथ ही पत्नी वार्ड पार्षद की उम्मीदवार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved