• img-fluid

    देश के विदेशी मुद्रा भंडार, 7.2 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 595.98 अरब डॉलर

  • May 13, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर अच्छी खबर है। लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी (increase in foreign exchange reserves) हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5 मई को समाप्त हफ्ते में 7.196 अरब डॉलर ($ 7.196 billion jumped) उछलकर 595.976 अरब डॉलर ($ 595.976 billion) हो गया है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 4.532 अरब डॉलर बढ़कर 588.78 अरब डॉलर रहा था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने आंकड़ों में यह जानकारी दी।


    आरबीआई की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 5 मई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 7.196 अरब डॉलर उछलकर 595.976 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले हफ्ते देश का विदेशी मुद्रा भंडार 588.78 अरब डॉलर रहा था। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में अहम योगदान देने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 6.536 अरब डॉलर बढ़कर 526.021 अरब डॉलर हो गई है।

    रिजर्व बैंक के मुताबिक इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 65.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 46.315 अरब डॉलर हो गया। हालांकि, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1.9 करोड़ डॉलर घटकर 18.447 अरब डॉलर रह गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार दो करोड़ डॉलर बढ़कर 5.192 अरब डॉलर हो गया है। गौरतलब है कि अक्टूबर 2021 में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

    Share:

    मप्रः सफाई कर्मचारियों की दुर्घटना में मृत्यु पर अब मिलेंगे पांच लाख रुपये

    Sat May 13 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। नगरीय निकायों (urban bodies) में नियमित वेतनमान (regular pay scale) में कार्यरत सफाई कर्मचारियों (Cleaning staff working) के लिए समूह बीमा योजना (group insurance scheme) को पुनरीक्षित किया गया है। अब सफाई कर्मचारी की दुर्घटना में मृत्यु पर उनके परिजन को पांच लाख रुपये की बीमा राशि (Sum insured of five lakh rupees) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved