img-fluid

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 0.14 अरब डॉलर बढ़ कर 642.631 अरब डॉलर

March 30, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर है। विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) में लगातार पांचवें हफ्ते इजाफा (Increase for the fifth consecutive week) दर्ज हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country Foreign exchange reserves) 22 मार्च को समाप्त हफ्ते में 0.14 अरब डॉलर बढ़ कर 642.631 अरब डॉलर हो गया है। इसके साथ ही विदेशी मुद्रा भंडार ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है।


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 22 मार्च को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 0.14 अरब डॉलर बढ़ कर 642.631 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते में यह 642.492 अरब डॉलर रहा था, जबकि 8 मार्च को विदेशी मुद्रा भंडार 636.095 अरब डॉलर के स्तर पर था।

आरबीआई के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 0.12 अरब डॉलर घट कर 568.26 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 0.34 करोड़ डॉलर बढ़ कर 51.48 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। हालांकि, विशेष आहरण अधिकार 0.05 करोड़ डॉलर घट कर 18.21 अरब डॉलर रह गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 03 सितंबर, 2021 को देश का विदेशी मुद्रा भंडार उछल कर 642.45 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, पिछले साल वैश्विक दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की विनिमय को दर बनाए रखने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग किया, जिससे मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ।

Share:

मप्रः भोपाल-जबलपुर समेत कई जिलों में बारिश, मुरैना-दतिया में गिरे ओले

Sat Mar 30 , 2024
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ (bad weather conditions) गया। शाम को भोपाल-जबलपुर (Bhopal-Jabalpur) समेत प्रदेश के जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश (rain with strong storm) हुई। इसके साथ ही मुरैना, शिवपुरी और दतिया जिले के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved