नई दिल्ली। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India’s foreign exchange reserves) आठ नवंबर को समाप्त सप्ताह में 6.48 अरब डॉलर घटकर (Decreased by 6.48 billion dollars) 675.65 अरब अमेरिकी डॉलर (675.65 billion US dollars) रह गया। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI) ने दी। आपको बता दें कि यह लगातार छठवां सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) में गिरावट (Decline) देखी गई है। यह गिरावट इसलिए भी अहम है क्योंकि रुपया अपने ऑल टाइम लो पर है।
704.88 अरब डॉलर तक गए हैं आंकड़े
एक सप्ताह पहले देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.67 अरब डॉलर घटकर 682.13 अरब डॉलर रहा था। वहीं, सितंबर के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.88 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार आठ नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.47 अरब डॉलर घटकर 585.38 अरब अमेरिकी डॉलर रह गईं। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है।
स्वर्ण भंडार की डिटेल
इस सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.94 अरब डॉलर घटकर 67.81 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 6 करोड़ डॉलर घटकर 18.16 अरब डॉलर रह गया। इस सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 1.4 करोड़ डॉलर घटकर 4.30 अरब डॉलर पर आ गया।
ऑल टाइम लो पर रुपया
गुरुवार को रुपया सात पैसे टूटकर 84.46 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.40 पर खुला। सत्र के दौरान स्थानीय मुद्रा ने 84.39 के उच्चस्तर और 84.47 के निचले स्तर को छुआ। अंत में यह डॉलर के मुकाबले 84.46 के अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद स्तर से सात पैसे की गिरावट है। बुधवार को रुपया सीमित दायरे में कारोबार के बाद डॉलर के मुकाबले 84.39 पर स्थिर रहा। बता दें कि शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ। इस वजह से रुपया में भी कोई हलचल नहीं थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved