img-fluid

देश का विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्चतम स्तर 648.56 अरब डॉलर पर

April 13, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक र्मोचे (Economic fronts.) पर अच्छी खबर आई है। लगातार सातवें हफ्ते (seventh consecutive week) विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा (Increase in foreign exchange reserves.) दर्ज हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) पांच अप्रैल को समाप्त हफ्ते में 2.98 अरब डॉलर से अधिक बढ़कर 648.56 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड उच्चतम स्तर (All-time record high of $648.56 billion) पर पहुंच गया है।


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को आंकड़ों में बताया कि पांच अप्रैल को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.98 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़कर 648.56 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है। इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.95 अरब डॉलर बढ़कर 645.58 अरब डॉलर हो गया था। इससे पहले सितंबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 642.45 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार के अहम घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां 54.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 571.17 अरब डॉलर हो गईं। रिजर्व बैंक के मुताबिक इस दौरान स्वर्ण भंडार का आरक्षित का मूल्य 2.39 अरब डॉलर बढ़कर 54.56 अरब डॉलर हो गया। वहीं, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.17 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा राशि भी 90 लाख डॉलर बढ़कर 4.669 अरब डॉलर हो गई है।

Share:

धारः भोजशाला में 23वें दिन भी जारी रहा एएसआई सर्वे, मुस्लिम समाज ने पढ़ी नमाज

Sat Apr 13 , 2024
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) की इंदौर खंडपीठ (Indore Bench ) के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला (historical Bhojshala of Dhar) में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग (Archaeological Survey of India (ASI) Department) का सर्वे (Survey) शुक्रवार को 22वें दिन भी जारी रहा। जुमे की नमाज के चलते दिल्ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved