उज्जैन। आने वाले दिनों में उज्जैन में 474 करोड़ का आईआईटी सैटेलाइट परिसर बनेगा। इसकी सैद्धांतिक सहमति हो चुकी है। डेढ़ से 2 वर्ष में यह बनकर तैयार हो जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जब उच्च शिक्षा मंत्री थे तब से आईआईटी सैटेलाइट परिसर के लिए प्रयासरत थे लेकिन उन्हें उसमें सफलता नहीं मिल पा रही थी लेकिन अब मुख्यमंत्री बने तो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने में दिल्ली पहुँचे और उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट की और इस योजना को सैद्धांतिक स्वीकृति दिलवाई। आने वाले दिनों में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर द्वारा उज्जैन में सैटेलाइट परिसर स्थापित किया जाएगा। पहले भी यह परियोजना तैयार कर वर्ष 2023 में शिक्षा मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजी थी। उज्जैन में सैटेलाइट परिसर एक महत्वपूर्ण परियोजना है जिसमें पूरे भारत और विशेष रूप से मध्य प्रदेश के छात्रों और शिक्षकों तथा औद्योगिक कर्मियों को लाभ मिलेगा। इस सैटेलाइट परिसर में दीप टेक रिसर्च एंड लैबोरेटरी, डिस्कवरी सेंटर लेफ्ट टू मार्केट केंद्र और एस्टॉनोमी एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अनेक गतिविधियाँ होगी। इसका व्यापक लाभ विद्यार्थियों, शिक्षकों, शोधकर्ताओं और आमजन को भी मिलेगा। यह परिसर मौसम विज्ञान से भी जुड़ा रहेगा तथा इससे संबंधित अनुसंधान भी इसमें होंगे। विशेषज्ञों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इसमें ऐसे जल संसाधनों की मैपिंग और ऐसे आवश्यक उपाय डालने का कार्य भी किया जाएगा जो जल स्रोतों के जलस्तर के अनुकूल जल के उपयोग पर आधारित होगा। इस आईआईटी परिसर के खुलने से उज्जैन शिक्षा के क्षेत्र में देश के नक्शे में शामिल हो जाएगा।
गणतंत्र दिवस पर सिटी प्रेस क्लब द्वारा किया गया ध्वजारोहण
उज्जैन। 75 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर सिटी प्रेस क्लब द्वारा देवास रोड स्थित मलय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति में झंडा वंदन कर राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान गाया गया।मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार रमेश दास ने झंडा वंदन किया,सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेंद्र कुल्मी सहित वरिष्ठ पत्रकारों ने अपना उद्बोधन भी दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved