img-fluid

देश की पहली ‘तैरती सौर परियोजना’ शुरू, रेट बस 3.26 रुपये यूनिट

August 10, 2024

नई दिल्‍ली: मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में 90 मेगावाट बिजली पैदा करने वाली मध्य और उत्तर भारत की सबसे बड़ी तैरती सौर परियोजना चालू हो गई है. राज्य के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि 646 करोड़ रुपये की लागत वाली ओंकारेश्वर ‘तैरती सौर परियोजना’ आठ अगस्त को शुरू की गई. यह प्रोजेक्‍ट गोदावरी नदी पर विकसित किया गया है.

उन्होंने कहा कि यह परियोजना केंद्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत विकसित की गई है और यह भारत का सबसे बड़ा सौर पार्क और मध्य व उत्तर भारत की सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना है. मंत्री ने कहा कि इस परियोजना का क्रियान्वयन एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. परियोजना के चालू होने पर एसजेवीएन की कुल स्थापित क्षमता बढ़कर 2466.50 मेगावाट हो गई है.


उन्होंने कहा कि इस परियोजना से पहले वर्ष में 19.65 करोड़ यूनिट तथा अगले 25 साल में 462.93 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होने का अनुमान है. यह यूपी की पूरी मांग से भी कहीं ज्‍यादा है. बता दें कि जून में भीषण गर्मी के दौरान यूपी में एक दिन में बिजली की खपत 64 करोड़ यूनिट रही थी.

मंत्री ने कहा कि चालू होने के बाद परियोजना से कार्बन उत्सर्जन में 2.3 लाख टन की कमी आएगी और वर्ष 2070 तक कार्बन उत्सर्जन शून्य करने के केंद्र सरकार के मिशन में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा. शुक्ला के अनुसार परियोजना से जल वाष्पीकरण में कमी लाकर जल संरक्षण में भी मदद मिलेगी. मंत्री ने कहा कि परियोजना को 3.26 रुपये प्रति यूनिट की दर से 25 वर्षों के लिए ‘निर्माण, अधिग्रहण और परिचालन’ के आधार पर प्रतिस्पर्धी टैरिफ बोली के माध्यम से विकसित किया गया है.

Share:

Paris Olympics: रितिका हुड्डा ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह, भारतीय नौसेना की पहलवान ने किया कमाल

Sat Aug 10 , 2024
डेस्क: 76 किलो कैटेगिरी कुश्ती में महिला पहलवान रितिका हुड्डा ने हंगरी की पहलवान को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. रितिका ने पेरिस के अखाड़े में कमाल का प्रदर्शन करते हुए हंगरी की पहलवान को एकतरफा अंदाज में हराया. रितिका इस कैटेगिरी में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला पहलवान हैं. रितिका का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved