नई दिल्ली (New Delhi) । इलेक्ट्रिक टूव्हीलर बनाने वाली भारतीय कंपनी Odysse ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Odysse Vder Electric पेश की है। यह देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जो 7 इंच के एंड्रॉ़यड डिस्प्ले के साथ आती है। बाइक को एडवांस और इनोवेटिव फीचर्स के साथ पेश किया गया है। आइए आपको बताते हैं कि इस बाइक की कीमत क्या है, और इसमें किन फीचर्स और बैटरी पावर का इस्तेमाल किया गया है।
Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत
Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने 1,09,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह इसका एक्स-शोरूम (अहमदाबाद) प्राइस है। बाइक को पूरी तरह भारत में बनाकर तैयार किया गया है।
Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक की पावर, फीचर्स
ओडिसी वाडेर इलेक्ट्रिक बाइक भारत की ऐसी पहली इलेक्ट्रिक बाइक कही जा रही है जिसमें 7 इंच का एंड्रॉयड डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसे Odysse EV App से कनेक्ट किया जा सकता है। Odysse VADER में 3000W इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। इसमें 85 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड दी गई है। ईको मोड में यह 125 किलोमीटर तक की रेंज तक जा सकती है। EV में CBS यानि कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें फ्रंट में 240mm के डिस्क ब्रेक मिलते हैं और रियर में 220mm के डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
इलेक्ट्रिक बाइक में Lithium-ion बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके लिए कहा है कि यह 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। जैसा कि पहले बताया गया है, इसमें 7 इंच का एंड्रॉयड डिस्प्ले मिलता है। साथ में गूगल मैप नेविगेशन, 18 लीटर का स्टोरेज स्पेस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी कई सुविधाएँ दी गई हैं। बाइक में एलईडी लाइटिंग और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो इसे काफी खास बनाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved