img-fluid

देश की पहली 6G Lab शुरू, दूरसंचार मंत्री बोले- भारत को इनोवेशन का हब बनाना PM का विजन

October 06, 2023

बंगलूरू (Bengaluru)। भारत (India) को भविष्य की तकनीक (future technology) में आगे करने और महज उपयोगकर्ता नहीं, बल्कि नेतृत्वकर्ता की भूमिका में लाने के लिए बंगलूरू में देश की पहली लाइव 6जी प्रयोगशाला (6G research lab) गुरुवार को शुरू की गई। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Telecom Minister Ashwini Vaishnaw) ने इस नोकिया 6जी प्रयोगशाला (Nokia 6G research lab ) का उदघाटन (inaugurates) किया। इसके जरिए अकादमिक क्षेत्र के अध्ययनकर्ताओं से लेकर स्टार्टअप्स तक तकनीक के विकास से जुड़े काम व शोध गतिविधियां अंजाम दे पाएंगे। साथ ही तकनीकी मानकों व उपयोगिता के क्षेत्र में भी काम होगा।


इस मौके पर अश्विनी वैष्णव ने कहा, डिजिटल इंडिया (Digital India) ने हम सभी भारतीयों के जीवन पर गंभीर असर डाला। भारत को इनोवेशन का हब बनाना, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का विजन है। इसके तहत भारत और दुनिया के लिए डिजिटल तकनीकों का विकास भारत में ही किया जाना है। इसी दिशा में एक और कदम उठाते हुए बंगलूरू में यह नोकिया 6जी लैब शुरू की जा रही है। यहां से 6जी तकनीक के परिवहन सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आदि के लिए उपयोग के रोचक मामलों पर अध्ययन होगा। यह पूरे डिजिटल इंडिया के लिए एक बड़ा योगदान होगा।’

भारत में 5जी की स्पीड कई बड़े देशों से तेज : नोकिया सीईओ
नोकिया कंपनी के सीईओ व अध्यक्ष पेक्का लुंडमार्क ने कहा कि भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5जी नेटवर्क है। इसकी शुरुआत असाधारण तेजी से हुई थी। भारत में 5जी डाउनलोड स्पीड कई विकसित देशों से तेज है। अब तक हुए काम से हम संतुष्ट हैं, लेकिन अब भी बहुत काम हो सकता है। नोकिया भारतीय उद्योगों, समाज व लोगों की सेवा के लिए डिजिटल इंडिया को सहयोग देता रहेगा। उल्लेखनीय है कि लुंडमार्क ने मार्च में भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इसी में 6जी शोध प्रयोगशाला बनाने पर चर्चा हुई थी

Share:

नीतीश कुमार बना रहे यूपी को लेकर भावी रणनीति, भाजपा को घेरने सपा-कांग्रेस के साथ करेंगे मंथन

Fri Oct 6 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । बिहार (bihar) की जातीय जनगणना (caste census) का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में राजनीतिक लाभ लेने और भाजपा को घेरने के लिए विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन (Opposition ‘India’ alliance) इस मुद्दे को उत्तर प्रदेश की अपनी भावी रणनीति में शामिल कर सकता है। बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू नेता नीतीश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved