रीवा। जिले में बढ़ते हुए कृषि उत्पाद (agricultural products) विशेष रूप से चावल के निर्यात में संभावनाओं की तलाश के लिए कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (apeda) की एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला (Workshop) सोमवार, 05 सितम्बर को वृंदावन गार्डेन में प्रात: 10 बजे से आरंभ होगी। यह कार्यशाला संभागीय कमिश्नर अनिल सुचारी तथा कलेक्टर मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है। कृषि आय दोगुनी करने, निर्यातक तैयार करने एवं कृषि उत्पादों में मूल्य संवर्धन तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना के लिए यह कार्यशाला उपयोगी होगी।
उद्योग महाप्रबंधक यूबी तिवारी ने बताया कि भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय अंतर्गत एपीडा अनाज एवं प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के निर्यात में विश्व स्तर पर उभर कर सामने आया है। यह प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों, अनाज, बागवानी उत्पाद, बेकरी एवं कन्फेक्शनरी, डेयरी उत्पाद, आयुर्वेदिक दवाईयों आदि के निर्यात के लिए कार्यवाही एवं प्रक्रिया पर कार्य करता है। विन्ध्य क्षेत्र में एपीडा का कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved