• img-fluid

    चावल निर्यात की संभावनाओं पर रीवा में होगा मंथन

  • September 04, 2022

    रीवा। जिले में बढ़ते हुए कृषि उत्पाद (agricultural products) विशेष रूप से चावल के निर्यात में संभावनाओं की तलाश के लिए कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (apeda) की एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला (Workshop) सोमवार, 05 सितम्बर को वृंदावन गार्डेन में प्रात: 10 बजे से आरंभ होगी। यह कार्यशाला संभागीय कमिश्नर अनिल सुचारी तथा कलेक्टर मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है। कृषि आय दोगुनी करने, निर्यातक तैयार करने एवं कृषि उत्पादों में मूल्य संवर्धन तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना के लिए यह कार्यशाला उपयोगी होगी।



    कार्यशाला में जिले के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ-साथ एपीडा के विषय विशेषज्ञ दिल्ली की डीजीएम समिधा गुप्ता एवं क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल अशोक कुमार की विशेष उपस्थिति रहेगी। छत्तीसगढ़ के चावल निर्यातक आयुष गोयल स्पंज इंटरनेशनल भी विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त आशीष केशरवानी प्रयागराज, अध्यक्ष आईआईए प्रयागराज चैप्टर तथा फूड प्रोसेसिंग विशेषज्ञ के तौर पर उपस्थित रहेंगे। श्री सांईनाथ इंटरनेशनल प्रा. लिमिटेड के कमलेश पटेल एवं पूर्व एपीडा इक्यूटिव डायरेक्टर राइस एवं मिलेट्स एक्सपोर्टर की भी उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर रीवा एवं सतना जिले के चावल निर्माता, उद्यमी, खाद्य पदार्थ उत्पाद के प्रोग्रेसिव फार्मर आदि उपस्थित रहेंगे।

    उद्योग महाप्रबंधक यूबी तिवारी ने बताया कि भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय अंतर्गत एपीडा अनाज एवं प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के निर्यात में विश्व स्तर पर उभर कर सामने आया है। यह प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों, अनाज, बागवानी उत्पाद, बेकरी एवं कन्फेक्शनरी, डेयरी उत्पाद, आयुर्वेदिक दवाईयों आदि के निर्यात के लिए कार्यवाही एवं प्रक्रिया पर कार्य करता है। विन्ध्य क्षेत्र में एपीडा का कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा।

    Share:

    राज बब्बर ने की PM मोदी की तारीफ तो भड़के कांग्रेस नेता, कहा- जो डर गया...

    Sun Sep 4 , 2022
    नई दिल्ली: कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महंगाई के खिलाफ रविवार को हल्ला बोल कर रही है. इस दौरान राहुल गांधी के नेतृत्व में राज्य भर से नेता जूटे. वहीं कांग्रेस की इस मुहिम को पार्टी के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने एक ट्वीट करके पलीता लगाते का काम किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved