-कोयला का उत्पादन मई महीने में 10.15 फीसदी की दर से बढ़ा
नई दिल्ली (New Delhi)। देश (Country) का कोयला उत्पादन (Coal production) मई में 83.91 मिलियन टन (83.91 million tonnes) (एमटी) (अनंतिम) तक पहुंच गया है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में 76.18 एमटी की तुलना में 10.15 फीसदी अधिक (10.15 percent more) है। इस दौरान कोयला कंपनियों के पास कुल कोयला स्टॉक 96.48 मीट्रिक टन (Coal stock 96.48 metric tons) है। वहीं, सीआईएल के पास पड़ा कोयला स्टॉक 83.01 मीट्रिक टन है, जबकि कैप्टिव और अन्य कंपनियों के पास 8.28 मीट्रिक टन है।
कोयला मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि मई 2024 में कोयला का उत्पादन 83.91 मिलियन टन (एमटी) रहा है। कोयला का उत्पादन पिछले वर्ष की समान अवधि में 76.18 एमटी की तुलना में 10.15 फीसदी ज्यादा है। इस अवधि में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 64.40 एमटी (अनंतिम) कोयला का उत्पादन किया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान उत्पादित 59.93 एमटी की तुलना में 7.46 फीसदी अधिक है।
मंत्रालय के मुताबिक इसके अलावा मई में कैप्टिव और अन्य संस्थाओं द्वारा कोयला का उत्पादन 13.78 मीट्रिक टन (अनंतिम) रहा है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की 10.38 मीट्रिक टन की तुलना में 32.76 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। इसी तरह मई के लिए भारत का कुल कोयला प्रेषण 90.84 मीट्रिक टन (अनंतिम) तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की 82.32 मीट्रिक टन की तुलना में 10.35 फीसदी अधिक है।
कोयला मंत्रालय के मुताबिक मई के दौरान सीआईएल ने 69.08 मीट्रिक टन (अनंतिम) कोयला भेजा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की 63.67 मीट्रिक टन तुलना में 8.50 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है। इसके अलावा मई में कैप्टिव और अन्य संस्थाओं द्वारा कोयला का प्रेषण 16 मीट्रिक टन (अनंतिम) दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष की 12.37 मीट्रिक टन की तुलना में 29.33 फीसदी की वृद्धि का दर्शाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved