img-fluid

अगले सप्ताह आ रहा देश का सबसे बड़ा IPO, आपको मिलेगा कमाने का मौका, जानें डिटेल

November 02, 2021

नई दिल्ली: पेटीएम (Paytm) की पैरेंट्स कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) अगले सप्ताह सोमवार यानी 8 नवंबर को प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लेकर आ रहा है. पेटीएम का प्राइस बैंड (Paytm IPO price band) 2,080-2,150 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. जिसका मूल्यांकन लगभग 1.48 लाख करोड़ होगा. बता दें कि तीन दिवसीय शेयर बिक्री 10 नवंबर को समाप्त होगी.

कंपनी के आईपीओ में 8,300 करोड़ मूल्य के फ्रेश शेयर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 10,000 करोड़ के ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हैं. यह देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा. अभी तक यह रिकॉर्ड सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी कोल इंडिया (Coal india) के पास था, जिसने अक्टूबर 2010 में IPO से 15,200 करोड़ रुपये जुटाए थे.

जानिए विजय शेखर शर्मा ने क्या कहा?
One97 Communications के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर विजय शेखर शर्मा (Vijay Sekhar Sharma) ने गुरुवार को एक प्री-IPO कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें उन निवेशकों से व्यक्तिगत संदेश मिले हैं जो देश में पहली बार निवेश करना चाहते हैं और साथ ही कहा, “यह भारत का युग है.”


जानें क्या कहते हैं जानकार?
गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज के मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन रामकृष्ण ने IPO के बारे में जानकारी देते हुए बताया, “प्राइस बैंड 2,080 रुपये से 2,150 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. इसका मतलब है कि कंपनी की वैल्यूएशन 19.3 अमेरिकी डॉलर से 19.9 अरब अमेरिकी डॉलर की होगी.” मौजूदा एक्सचेंट रेट पर, कंपनी की वैल्यूएशन 1.44 लाख करोड़ रुपये से 1.48 लाख करोड़ रुपये के बीच है.

शर्मा ने कहा, “अगर हम कह सकते हैं कि 2010-20 व्यापक रूप से एशिया का, चीन और जापान और अन्य देशों का समय था तो 2020-30 पूरी तरह से भारत का समय है. यह भारत का युग है. चाहे वह एक प्राइवेट कंपनी हो, स्टार्टअप हो, लिस्ट हो चुकी कंपनी हो या लिस्ट होने जा रही कंपनी हो. यह वह समय है जब दुनिया आपको पैसा देने जा रही है.”

OFS में शर्मा अपनी करीब 402.65 करोड़ रुपये तक, AntFin (नीदरलैंड्स) होल्डिंग्स 4,704.43 करोड़ रुपये तक, अलीबाबा डॉट कॉम सिंगापुर ई-कॉमर्स 784.82 करोड़ रुपये तक और एलिवेशन कैपिटल वी एफआईआई होल्डिंग्स 75.02 करोड़ रुपये तक के अपने शेयरों की बिक्री करेंगे.

Share:

धनतेरस के दिन सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, खरीदनें से पहले देखें आज के नये भाव

Tue Nov 2 , 2021
भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में धनतेरस के दिन एक बार फिर सोने-चांदी (gold and silver) की कीमतों में उछाल आया है। बीते दिन की तुलना में सोना-चांदी के भाव में मामूली तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक आज (02 नवंबर 2021) यानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved